close
गुजरातदेश

राहुल उचाव….गुजरात में चंद उद्योगपतियों की सरकार, झूठ सुनसुन कर विकास पागल हुआ

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

 

खेड़ा – गुजरात में सम्भवतः दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ जमीनी पकड़ बनाने में जुट गई है पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज खेड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुएं कहा कि गुजरात सरकार यहाँ 10-12 अमीरो की भलाई के लिये काम कर रही है उसे गरीबो, किसानों, मजदूरों और युवाओं के रोजगार से कोई लेना देना नही है राहुल ने भरी सभा से सबाल किया और फ़िर जबाव भी दिया कि झूठ दर झूठ सुनसुन कर गुजरात में विकास पागल हो गया।

राहुल ने नरेन्द्र मोदी और गुजरात की भाजपा सरकार को घेरने का कोई मौका नही छोड़ा। उन्होंने कहा नोटबन्दी लागू करने से पहले मोदी ने किसी से इसके परिणाम के बारे में नही पूछा लोग भारी परेशान हुएं वही जीएसटी में भी मनमानी की कांग्रेस इसमें सभी कर हटाकर एक टेक्स और अधिकतम 18 फ़ीसदी कर लगाने की योजना लाना चाहती थी। जबकि मोदी ने पाँच प्रकार के टेक्स स्लेब और 28 फ़ीसदी तक टेक्स लगा दिया जिससे लाखों छोटे दुकानदार, व्यापारी और उद्योग खत्म हो गये है।

बेरोजगारी में भारी वृद्धि हो गई लेकिन कांग्रेस गुजरात में अपनी नही आपके मन की बात सुनेगी। राहुल ने बीजेपी पर हमला करते हुएं कहा कि देश में बेरोजगारो की सैना बन रही है चीन 50 हजार लोगों को रोजगार देता और मोदीजी 450 को ही रोजगार दे पा रहे है राहुल ने कहा कि बड़े उद्योगपति रोजगार नही दे सकते। कांग्रेस नेता ने अडानी और अम्बानी नाम लिये बिना कहा कि देश का सारा पैसा मोदीजी 10 -15 उद्योगपतियों को बाँट रहे है यदि यह पैसा किसान छोटे व्यवसाई और छोटे उद्योगों को मिले तो वे सम्पन्न और खुशहाल हौगे और रोजगार भी मिलेगा। राहुल ने कहा कि गुजरात में किसान आत्महत्या कर रहा है लोगो की जमीने जबरन छीनी जा रही है उन्हें कम मुआवजा दिया जा रहा है 22 साल मे गुजरात की सरकार ने गरीब दलित और पिछडो को क्या दिया आपके पास पैसा है तो शिक्षा स्वास्थ्य और जमीन मिलेगी वर्ना खत्म हो जाओगे।

राहुल बोले कि यदि गुजरात में कांग्रेस सत्ता में आती है तो 10-12 उद्योगपतियो के लिये नही आपकी और आपके लिये सरकार चलेगी क्योंकि देश और गुजरात अब समझ गया है कि मोदी माँडल फ़ेल हो गया राहुल ने महात्मा गांधी का नाम लिये बिना कहा कि हम गुजरात में सेंवा और सच्चाई का माँडल लायेंगे एकाएक राहुल ने मौजूद लोगों से पूछा विकास कैसे पागल हो गया वही उन्होंने खुद ही जबाव दिया झूठ झूठ और झूठ सुनसुन कर विकास पागल हो गया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!