close
Uncategorized

पिछली सरकार से तीन साल में दोगुने काम हुएं, मंदी से इंकार जीएसटी में बदलाव के संकेत दिये मोदी ने

Narendra modi
  • पिछली सरकार से तीन साल में दोगुने काम हुएं
  • मंदी से इंकार जीएसटी में बदलाव के संकेत दिये मोदी ने

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुएं कहा कि पिछली यूपीए सरकार के तीन साल की अपेक्षा हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है डाँटा अनुकूल नही है तो सरकार पर सबाल उठाते है ऐसे लोग कर्ण के सारथी शल्य के समान है जो स्फ़ूर्ति की बजाय लोगों को हतोत्साहित कर रहे है, मोदी ने कहा कि में रेवडी नही बाँट रहा इसीलिये मेरी आलोचना की जा रही है,उन्होंने साफ़ किया कि वे देश के वर्तमान के लिये भविष्य को दाँव पर नही लगा सकते।

पी. एम. मोदी ने कहा कि रेल का विस्तार हो या दोहरीकरण विमान सेंवा, हाईवे हो या अन्य सड़कमार्ग ,टेलीफ़ोन सेंवा,शिपिंग और बिजली उत्पादन और वितरण ,गरीब के मकान निर्माण, सभी तरफ़ काम किया है,मोदी ने कहा कि पिछली सरकार के तीन साल की अपेक्षा हमारी सरकार ने दोगुना काम किया है,जो एक बडी उपलब्धि है।

मोदी ने आर्थिक मंदी से इंकार करते हुए कहा कि देश में खूब खरीददारी हो रही है उन्होंने कहा कि पिछली सरकारो के कार्यकाल में देश को आठ बार आर्थिक मंदी से जूझना पड़ा था,वही आँकड़े दर्शाकर हमें नाकाम बताया जा रहा है, हमने विदेशी पूंजी पर बल दिया है जिससे विदेशी निवेश में बढोत्तरी हो रही है मोदी ने जीएसटी की प्रक्रिया में बदलाव के संकेत देते हुएं कहा कि व्यापारियों व्यवसायियो को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी जो भी दिक्कते आ रही है उसकी जीएसटी काउंसिल समीक्षा करेगी और परेशानियो को दूर करने का काम करेगी,उन्होंने आव्हान किया कि 8 नवम्बर भ्रश्टाचार मुक्त दिवस के रूप मनाया जाये।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!