close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

जिस लड़की ने लुटेरों को खिलाया खाना उन्हीं ने लूटी अस्मत, 4 पकड़े

Rapist (1)

ग्वालियर– ग्वालियर के महलगांव इलाके में हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक पखवाड़े पहले अंजाम दी गई सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किये गये है पकड़े तीन आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा हैं लूटपाट की नीयत से घर में घुसे इन बदमाशों ने पहले लूटपाट की फिर खुद के भूखा होने की बात कही घर में मौजूद 15 साल की लड़की ने जब इन बदमाशों के लिए खाना बनाया तभी तीन बदमाशों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया।

इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने बीस हजार रूपये का ईनाम दिया हैं। पुलिस के मुताबिक 20 अगस्त को महलगांव में रहने वाले एक मजदूर के घर में तड़के कुछ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बाउंड्री के अंदर घुसने पर लड़की व उसके पिता ने बदमाशों को देख लिया था। दरवाजे पर आकर बदमाशों ने खुद को भूखा बताते हुए खाना खिलाने की गुहार की थी। खाने के लिए गिड़गिड़ाने पर लड़की को दया आ गई और उसने और पिता ने भुखे को खाना खिलाने की बात कहते हुए गेट खोल दिया, लेकिन दया दिखाने से ही किशोरी की इज्जत लुट गई।

पकड़े गए बदमाशों के नाम खरगा उर्फ रोहित, मुक्की उर्फ मुकेश, दीपक उर्फ जख्मी और गोलू उर्फ भगवान शामिल हैं। इनमें से गोलू की उम्र 19 साल हैं। जबकि बाकी तीनों पर पहले से कई अपराध पंजीबद्ध हैं। बदमाशों ने घर में घुसते ही लड़की के पिता व छोटे भाई को कट्टे के निशाने पर ले लिया और पहले अलमारी का ताला तोड़कर रूपए व गहने चोरी किए। बदमाश महलगांव के ही थे, लेकिन लड़की व उसके पिता 15 दिन पहले ही वहां आए थे इसलिए वह उनसे परिचित नहीं थे। अलमारी तोड़ने के बाद खरगा व मुक्की लड़की को खाना बनवाने के लिए किचन में ले गए। किचिन में मुक्की आटा गूंथने लगा और सबसे पहले किचन में ही खरगा ने और उसके बाद मुक्की व गोलू ने भी दुष्कर्म किया और गहने व रूपए समेट कर तड़के भाग गए।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!