close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

फेसबुक पर फंसाई लड़की धर्म भी छुपाया, 7 महीने बाद ले आया दूसरी औरत

fbimages

ग्वालियर– मैं एक अनाथ लेकिन पढ़ा लिखा युवक हूं और जयपुर की एक फैक्ट्री में मैनेजर हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं। फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट पर कुछ इसी तरह की बातें एक युवक ने अपनी फ्रेंड से की। लड़की युवक की बातों में आ गई और बड़ी भूल कर बैठी। इतना ही नहीं शातिर खोपड़ी युवक ने अपना धर्म भी छुपाया और फेसबुक पर दोेेस्त बनी हिन्दू लड़की से शादी कर ली। खासबात ये है कि कार्ड में भी युवक ने अपना नाम अरमान खां की जगह अमन झा लिखवाया।

facebook fraud 2

हिन्दू रीति रिवाज से शादी होने के बाद लड़की की आखें उस समय फटी की फटी रह गई जब अरमान से अमन बना युवक एक मुस्लिम लड़की को शादी कर घर ले आया। माजरा समझ में आते ही लड़की ने जब विरोध किया तो अरमान और उसके घर वालों ने न सिर्फ मारा पीटा बल्कि कमरे में बंद भी कर दिया। लड़की बुधवार को पुलिस थाने पहुंची अब पुलिस ने बदमाश अरमान की तलाश शुरू कर दी। पूनम की माने तो अमन झा का ये फरेब एक सोची समझी साजिश है क्योंकि उसके पास दो आधार कार्ड है, साथ ही उसने अमन ओर अरमान बनकर शादी की है। शादी ही दोनों ही शादी में पिता के नाम के सरनेम बदले है।

जनवरी 2017 को अमन ओर पूनम की दोस्ती फेसबुक से हुई। 4 मार्च 2017 को ग्वालियर की पूनम से अमन झा बनकर शादी की, पिता का नाम भूरे लाल झा बताया। 9 अप्रेल 2017 को ग्वालियर की नाहिदा से शादी की, इसमें अमन ने अपने आपको अरमान बताया, पिता का नाम भूरे खॉ बताया। पीड़ित पूनम की शिकायत पर फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस ने अमन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। साथ ही पूनम के द्वारा अमन के दिए दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!