close
देश

बैंक ए टी एम को निशाना बनाने बाला गिरोह पकड़ा गया

atm

कपूरथला– कपूरथला पुलिस ने बैंक एटीएम को निशाना बनाकर उसकी नगदी को चुराने बाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ़्तार किया है।​ बताया जाता है इन्होने जालंधर सहित आधा दर्जन प्रान्तो में 34 एटीएम को निशाना बनाकर करीब सबा तीन करोड़ की बड़ी राशि को चुरा लिया।

​जालंधर के एआईजी अर्पित शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बैंक एटीएम में वारदात करने बाला गिरोह जालंधर में सक्रिय होने की फ़िराक में है जब यह बदमाश वाहन में रात के वक्त निकले तो सर्चिन्ग कर रही पुलिस के हतते चढ़ गये घेराबन्दी कर पुलिस ने गिरोह के सरगना इन्द्रजीत सिंह सहित प्रेम सिंह, और अमरीक सिंह को पकड़ लिया।​ साथ ही इनके पास से पिस्टल, चाकू करीब एक दर्जन कारतूस, आक्सीजन सिलेन्डर और गैस कटर सहित 10 लाख रु. नगद बरामद किये है।

​ कड़ी पूछताछ में इन्होने बताया कि वे रात के वक्त सूनसान बाले ऐसे बैंक एटीएम को निशाना बनाते थे।​ जहा कोई चोकीदार नही होता था, और आक्सीजन गैस सिलेंडर साथ रखते थे और गैस कटर से एटीएम को काट्कर उसमे रखी रकम को निकाल लेते थे,
पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते है।​ पुलिस यह भी जानकारी ले रही है श्री शुक्ला के मुताबिक यह गिरोह हरयाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश नई दिल्ली सहित आधादर्जन से अधिक राज्यो के शहरो में सक्रिय था और 34 वारदाते इन्होने कबूली है जिनमे 3 करोड़ 25 लाख की राशि इन बैंक एटीएम से निकाली है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!