close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

MP के ग्वालियर को करोड़ों की सौगात 1180 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

swachata samagam & vikas karyo ka shilanyas karyakram (3)

ग्वालियर -ग्वालियर में मंगलवार का दिन विकास के नए अध्याय से जुड़ गया। .. मंगलवार को फूलबाग मैदान में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी , केंद्रीय रसायन मंत्री अनंत कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास, स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में 1180 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें प्लास्टिक पार्क , सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी सिपेट का भवन , चार रेलवे ओवर ब्रिज , पांच सड़कें सहित कई अन्य विकास कार्य शामिल हैं।

swachata samagam & vikas karyo ka shilanyas karyakram

नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दिन को ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया तो अनंत कुमार ने पीएम मोदी , नरेंद्र सिंह तोमर और नितिन गडकरी की तारीफों के पुल बाँध दिए , उन्होंने कहा कि लोग गडकरी जी को अब रोड गडकरी कहते है। उधर केवल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऐसे मंत्री रहे जिनके भाषण में किसान का दर्द दिखाई दिया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मप्र के साथ है और जल्दी ही सबकुछ ठीक होगा। मंच पर आये प्रदेश के तेज तर्रार मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस 20 लाख के काम भी करती थी तो कोंग्रेसी फर्जी महाराज के सामने नाचते थे

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!