close
खंडवामध्य प्रदेश

अभी विकास का टेलर है फिल्म अभी बाकी है, केंद्रीय मंत्री गड़करी ने खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Nitin Gadkari at Khandwa
Nitin Gadkari at Khandwa

खंडवा / केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने आज खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई यह यात्रा 2000 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 42 विधानसभाओं से गुजरेगी। इस मौके पर श्री गडकरी ने कहा मध्यप्रदेश आज विकास के हर क्षेत्र में आगे है लेकिन अभी आपने बीजेपी सरकार के विकास का टेलर देखा है फिल्म आना तो अभी बाकी है।

इस अवसर पर श्री गड़करी ने अपने संबोधन पर कहा कि मध्यप्रदेश विकास में आज अग्रणी प्रदेशों में शामिल है जो कभी बीमारू राज्य था आज हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रहा है कृषि उत्पादन में उसने आशातीत वृद्धि की तो हो सिंचाई साधनों में भी आगे रहा हर हाथ को काम और हर खेत को पानी और बिजली दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास में आगे बढ़ता जा रहा है मप्र पहला प्रदेश है जिसने 7 बार कृषि कर्मण का पुरुष्कार प्राप्त किया उन्होंने कहा इंदौर से हैदराबाद तक 18 हजार करोड़ का हाईवे मार्ग का निर्माण होगा साथ ही खंडवा के लिए हाईवे और बायपास रोड का काम अक्टूबर से शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा पहले सड़कों की क्या स्थिति थी गड्डे गड्डे थे आज खंडवा सहित प्रदेश में अच्छी सड़कें और हाईवे है जो बीजेपी सरकार की देन है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा अब मध्यप्रदेश का अन्नदाता अब ऊर्जा दाता भी बनेगा पहले ऊर्जा का स्रोत कोयला था उसके बाद ऑयल और अब हाइड्रोजन का जमाना है हमें आगे की सोच रखना है इसलिए भारत अब हाइड्रोजन उत्पाद में आगे बड़ेगा और मध्यप्रदेश में ग्रीन ऊर्जा का निर्माण हम करेंगे, उन्होंने कहा
इसी तरह बिजली के मामले में सोर ऊर्जा का इस्तेमाल भी जरूरी है और मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है। अंत में श्री गड़करी ने सभी मोजूद लोगों से देश और राज्य की प्रगति के लिए बीजेपी को जिताने की अपील भी की

वही इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाई किसी बात की चिंता ना करें हमारी सरकार हर संकट से उन्हें बाहर लायेगी मैं कोई कमलनाथ नही हूं जो पैसे के लिए रोता रहू। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार किसानों और अन्य सभी को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने देगी किसानों को पहले पीएम से 6 हजार की मदद और उसके बाद सीएम कोष से 6 हजार की राशि हम दे रहे है इसके साथ ही अचार संहिता लगने से पहले सभी परिवारों को घर की सौगात मिलेगी। इस मौके प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मोजूद थे।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खंडवा से प्रारंभ यह जन आशीर्वाद यात्रा 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी और मालवा निमाड़ के 42 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।

Tags : BJPPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!