close
भोपालमध्य प्रदेश

जिन सामंती शक्तियों से लड़े वही बीजेपी में आ गई

  • जिन सामंती शक्तियों से लड़े वही बीजेपी में आ गई…

  • बिना शर्त शामिल हो रहे हैं कांग्रेस में…

  • कहा सतीश सिकरवार ने

  • बीजेपी को झटका सतीश कांग्रेस में शामिल…

 


भोपाल– कांग्रेस की सदस्यता लेने भोपाल पहुंचे बीजेपी नेता डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मैं और मेरे साथ अनेक नेता जिन सामंतवादी शक्तियों के खिलाफ हमेशा जमीनी लड़ाई लड़ते रहे आज वही बीजेपी के साथ आ गये है जिससे मेने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा वे कांग्रेस की नीतियों के कारण बिना किसी शर्त के कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं।

सतीश सिकरवार ने कहा कि वे सोनिया गांघी , राहुलगांधी, कमलनाथ, और दिग्विजयसिंह के प्रभाव और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहे है ।बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा वह हमेशा सामंतवादी शक्तियों से लड़ते रहे लेकिन आज वही शक्तियां बीजीपी में शामिल हो गयी है ….

एक सबाल पर श्री सिकरवार ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और संगठन में भी बात रखी लेकिन उन्हें कही न कही संतोषजनक जवाब नही दे सके और लगता है कही ना कही पार्टी और संगठन भी दवाब में है…उन्होंने कहा मैं ही नही बीजेपी के कई बड़े नेता झटपटाहट में है लेकिन वह किन्ही कारणों से बीजेपी से जुड़े हुए है….

एक सवाल में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके हारने की वजह भी बीजेपी पार्टी ही रही उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से टिकट की चाहत पर कहा उन्हें किसी तरह का कोई लालच काँग्रेस में नही लाया वे बिना शर्त के कोंग्रेस पार्टी से जुड़ रहे है….।

मध्यप्रदेश में बीजेपी और काँग्रेस नेताओ के सत्ता परिवर्तन कितना सार्थक साबित होगा ये आगामी उपचुनाव में पता चल जाएगा फिलहाल तो दोनों ही धड़ों में अफरा तफरी मची है ।

इधर बीजेपी नेता सतीश सिंह सिकरवार आज कांग्रेस में शामिल हों गये कांग्रेस अध्यक्ष औऱ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और कांग्रेस में उनका स्वागत किया इस मौके पर सतीश सिंह सिकरवार के भारी संख्या में समर्थन भी मौजूद थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!