नई दिल्ली/ चुनाव आयोग ने आज जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक फेज में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होना है वहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि दोनों प्रांतों के चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होंगे। खास बात है जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद 10 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार 16 अगस्त को दो राज्यों जम्मू कश्मीर (90 सीट) और हरियाणा (90 सीट) के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र के बारे में बताया वहां त्योहारों के बाद चुनाव की घोषणा की जायेंगी लेकिन झारखंड का उन्होंने कोई जिक्र ही नही किया।
उन्होंने बताया जम्मू कश्मीर की 90 सीटो पर तीन चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण में 24 सीटो पर 18 सितंबर को मतदान होगा उसके लिए 20 अगस्त को नोटिफिकेशन होगा,27 अगस्त को नॉमिनेशन होंगे 28 अगस्त को स्कूटनी और नाम वापसी का कार्य 30 अगस्त को संपन्न होगा। दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होगा। 29 अगस्त को नोटिफिकेशन और 5 सितंबर को नॉमिनेशन और स्कूटनी 6 सितंबर को और नाम वापसी की तारीख 9 सितंबर की होगी। अंतिम और तीसरे फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके लिए नोटिफिकेशन 5 सितंबर को, 12 सितंबर को नॉमिनेशन और स्कूटनी 13 सितंबर को और 17 सितंबर की तारीख नाम वापसी की होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों पर एक फेज में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसके लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन, 12 सितंबर को नॉमीनेशन और स्कूटनी का कार्य 13 सितंबर को होगा जबकि 16 सितंबर को नाम वापसी होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि थ्री जेंटलमेन आर बेक, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है हाल में शांति पूर्ण चुनाव हुए देश ने चुनाव का पर्व मनाया लंबी लंबी कतारें लगी युवा महिला बुजुर्ग वोट डालने आए यह जम्हूरियत की ताकत थी उम्मीद और जम्हूरियत बताती है कि अवाम खुद अपनी तकदीर बदलना चाहता है लोकतंत्र का जीवित उदाहरण देश ने देखा।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हमने जिनसे भी बात की, राजनेतिक दलों से बात की सभी का मत था कि यहां जल्द चुनाव होने चाहिए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव त्यौहार के बाद होंगे। उन्होंने कहा देश की 46 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव समय आने पर घोषित होंगे। वायनाड लोकसभा के उपचुनाव वहां प्राकृतिक आपदा को देखते हुए फिलहाल टाल दिए है वहां समय पर चुनाव संपन्न हो जायेंगे। लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने झारखंड के चुनाव के बारे में कोई बात नहीं की।
जैसा कि हरियाणा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर को महाराष्ट्र का 26 नवंबर को और झारखंड की सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है।