close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मिस्टर बंटाढार की वजह से नही हो पा रहा शिवराज सरकार के विभागों का बंटवारा – पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

  • मिस्टर बंटाढार की वजह से नही हो पा रहा, शिवराज सरकार के विभागों का बंटवारा…

  • कोरोना की वजह से कांग्रेस के कार्यक्रम में बदलाव

  • 13 से दतिया के भांडेर से चुनाव अभियान की शुरूआत…

  • कहा पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने…

ग्वालियर– कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस पार्टी में रहेंगे उंसका बंटाढार होना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया अपनी जमीनें बचाने के लिये अपने समर्थक विधायकों को गिरवी रखकर बीजेपी में शामिल हुए हैं, और वे अपने चहेतों को राजस्व और मलाईदार विभाग दिलवाने का दबाब बना रहे है जिससे शिवराज सरकार विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही हैं।

कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस वर्चुअल रैली में विश्वास नही करती प्रदेश में 75 फीसदी गरीब किसान शोषित हैं। कांग्रेस उंनके बीच जायेगी उन्होंने बताया कि कांग्रेस 13 जुलाई से दतिया के पीतांम्बरा पीठ मंदिर के दर्शन के साथ भांडेर से अपना जनसंपर्क और कार्यकर्ताओ से मिलने की शुरूआत करने जा रही हैं।

कोरोना आपदा की वजह से प्रभावित क्षेत्रों मुरैना भिंड ग्वालियर को छोड़कर अब गुना अशोकनगर की विधानसभाओ का कार्यक्रम रहेगा। क्योंकि कांग्रेस बीजेपी को कुछ कहने का मौका देना नही चाहती।

पूर्व मंत्री ने एक सबाल पर कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस पार्टी में रहेंगे उंसका बंटाढार निश्चित है आज वो अपनी जमीनों को बचाने के लिये शिवराज से सांठगांठ कर बीजेपी में गये बीजेपी सरकार बनवाने में उन्होंने अपने समर्थक विधायकों को गिरवी रख दिया।

डॉ सिंह का आरोप है सिंधिया राजघराने की यह पुरानी परंपरा है 1967 में भी ऐसा हुआ था। पिछली सरकार में उन्होंने गोविंद राजपूत को राजस्व मंत्री इसीलिए बनवाया था जब कमलनाथ ने कार्यवाही की तो यह घबरा गये।

एक सबाल पर उन्होंने कहा कि अब सिंधिया की निगाह मलाईदार विभागों पर हैं इसलिये बीजेपी विभागों का आवंटन नही कर पा रही मेने शिवराज सिंह को आगाह किया है कि यदि जमीनों को सुरक्षित रखना है तो सिंधिया समर्थक मंत्रियों को राजस्व विभाग नही दे।

उपचुनाव में बीजेपी के 24 सीटों पर जीत के दावे पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि हमने ऐसा कोई दावा नहीं किया जिस किसान गरीब ने वोट दिया वे विधायक नोट लेकर बीजेपी में चले गये और जो सिंधिया बीजेपी को किसानों की खूनी बताते थे आज उसी का चरण चुम्बन कर रहे हैं अब जनता ही फैसला करेगी।

वीडियो देखे

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!