close
मध्य प्रदेशमुरैना

मुरैना में कोरोना मरीजों की हालत खस्ता, कीड़े युक्त खाना, पानी मिला दूध

  • मुरैना में कोरोना मरीजों की हालत खस्ता

  • कीड़े युक्त खाना, पानी मिला दूध

  • इलाज का भी सही इंतजाम नही… वीडियो वायरल

मुरैना– मध्यप्रदेश का मुरैना जिला कोरोना का एक नया हॉट स्पाट बन कर उभरा है, इस तरह यहां अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या भी बड़ी है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगता है इन मरीजों को और अधिक बीमार करने में लगा हैं।

आरोप कि मरीजों को परसा जाने वाला खाना घटिया स्तर का ही नही उसमें कीड़े तैरते दिखते हैं, तो दूध की जगह पानी पिलाया जा रहा है, साथ ही पीने को गंदा पानी मिलता है।

इतना ही नही इन मरीजों के इलाज़ की भी कोई पुख्ता व्यवस्था नही है लगता है जैसे उन्हें मरने के लिये छोड़ दिया गया हो। सबाल उठ रहे हैं जो भारी फंड आया वह कहा गया क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इसको लेकर जब एक वीडियो वायरल हुआ तब हकीकत सामने आई हैं।

मुरैना के जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग पर आरोप थमने का नाम ही नही ले रहे है । पहले स्टाफ नर्सों ने सीएमएचओ ओर सिविल सर्जन पर बिना संसाधनों के कोरोना संक्रमित वार्ड में धमका कर काम कराने का आरोप लगाया तो कभी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर अच्छा खाना और साफ पानी ना मिलने का आरोप लगाया।

वहीं अब एक ताजा मामला सामने आया है जिसमे कोरोना मरीजों ने वीडियो वायरल कर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोली है। जिसमें मुरैना जिला अस्पताल व कोरोना आईशोलेशन सेंटरों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने इस वायरल वीडियो में यहां की सच्चाई दिखाई है जिसमे मरीजों को कीड़ा युक्त खाना दिया जा रहा है।

खाने,नाश्ते में जिंदा कीड़े निकल रहे है तो दलिया में मिलाने के लिए जो दूध के पैकेट दिए जा रहे है उनमें दूध की जगह पानी निकल रहा है वहीं जिला अस्पताल में जगह ना होने की वजह से कोरोना मरीजों को एक छात्रावास में आईशोलेशान सेंटर बनाकर शिप्ट किया गया है जहां ना तो मरीजों को कोई देखने आ रहा है ना उन्हें कोई ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

यहां तक कि मरीज पानी पीने के लिए भी परेशान है मरीजों ने वीडियो वायरल कर कहा है कि शासन,जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की सभी व्यवस्थाएं फैल साबित हो रही है मरीजों का आरोप है कि शासन द्वारा जो फंड जारी किया गया वो कहाँ गया ।

सभी मरीजों ने वीडियो में कहा कि कोई हमारी मदद नही कर रहा ।अब समाज सेवी संस्थाये आगे आये पता चलने पर मुरैना के समाजसेवी राजीव शर्मा ने जिला अस्पताल और उसके आइसोलेशन वार्ड में अपनी तरफ से पानी की बोतलों के कार्टून ओर फल बगैरह भेजे हैं।

लेकिन इस विडियो के सामने आने से मुरैना के स्वास्थ्य विभाग के कारनामों की हकीकत स्पस्ट होती है जिसके लिये वहां के सीएमएचओ अधीक्षक और सिविल सर्जन पूरी तरह दोषी हैं अब देखना है शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

वीडियो देखे

Tags : CoronaLockdown

Leave a Response

error: Content is protected !!