ग्वालियर- क्या कोई बाथरूम करने से रोकने पर गोली चला सकता है, जी हा ग्वालियर में एक एसा ही मामला सामने आया है। जहां नशे में घर के सामने बाथरूम करने से टोकने पर युवक ने टोकने वाले शख्स पर गोली चला दी। गनीमत ये रही कि गोली उसे छूते हुए निकल गई।
अब पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। ग्वालियर के चंद्रनगर इलाके में एक शख्स को खुले में लघुशंका कर रहे एक युवक को रोकना भारी पड गया। गुस्साए युवक ने उसको रोक रहे शख्स पर कटटे से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया गनीमत ये रही कि टोकने वालायुवक बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल ग्वालियर थाना इलाके के चंद्रनगर में रहने वाले दीपक सोनी के घर के बाहर शराब के नशे में धुत आरोपी अनिल जाटव ने लघुशंका कर दी, जब फरियादी दीपक ने उसे रोका तो वह गुस्से में तिलमिला गया और विवाद करने लगा। जिसके बाद आरोपी युवक अपने घर गया और देशी कटटा निकालकर दीपक पर जान लेने की नियत से फायर कर ठोक दिया लेकिन दीपक ने खुद को किसी तरह इस हमले से बचा लिया।