ग्वालियर- ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की तलहटी में बनी एक मस्जिद से ब्रिटिशकालीन मुद्रा बरामद हुई है। इतिहास और पुरातत्व के लिहाज से ये मुद्रा बेशकीमती बताई जा रही है। नियमानुसार मस्जिद की खुदाई में मिली इस मुद्रा को फिलहाल पुलिस की जब्ती में रखवाया गया है और अब इस मुद्रा को संग्रहालय तक पहुंचाने के लिए पुरातत्व विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुरातत्व अधिकारी एके वर्मा के मुताबिक ग्वालियर के उपनगर क्षेत्र में एक मस्जिद की खुदाई के दौरान 66 प्राचीन सिक्के मिले है बाबा कपूर की दरगाह के पास बिस्मिल मस्जिद के जीर्णोतद्धार के कार्य के दौरान शनिवार शाम को ये सिक्के मिले।
इन सिक्को पर 1886 और 1907 सन् लिखा हुआ है पुरातत्व अफसर भी सिक्के मिलने की घटना के बाद मौके पर पहुच गए फिलहाल इन सिक्को को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ब्रिटिश कालीन इन सिक्को को पाने के लिए पुरातत्व विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। न्यायालय के निर्देश के बाद इन्हें संग्रहालय में रखा जाएगा। ये सिक्के चांदी और अष्ट घातू के बताये गए है। खास बात यह है कि मस्जिद की खुदाई करवा रहे और मजदूरी कर रहे लोगो ने इन सिक्को को मिलने की बात किसी छुपाई नही और सीधे पुलिस को इसकी सूचना दी। जिससे पुलिस इन सिक्को को आसानी से बरामद कर सकी।