-
लॉक डाउन का पालन करने के साथ काफी रियायतें दी प्रशासन ने
-
सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिये एडीएम ने
ग्वालियर– लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज से प्रशासन कुछ राहत देने जा रहा है खास बात है प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान नागरिकों के अनुशासन और निर्धारित नियमों का पालन करने पर जिले वासियों का आभार भी व्यक्त किया ।
रियायतो के सबाल पर ग्वालियर एडीएम किशोर कन्याल ने बताया कि सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 33 फीसदी उपस्थिति के साथ उपलब्ध रहेंगे
मनरेगा के अंतर्गत सभी काम जारी रहेंगे जिसमे बाहरी लेबर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी, थोक किराना दुकानें सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेंगी वही ये दुकाने एक दिन छोड़ कर खुलेंगी साथ ही जिस दिन दुकाने बंद रहेंगी उन दिनों होम डिलेवरी के तौर पर कार्य जारी रहेंगे । दस स्थानों पर सब्जी फल खरीदने की छूट रहेगी साथ ही दूध की बिक्री यथावत रहेगी।
एडीएम ने आगे बताया कि इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, आईटी मरम्मत, मोटर कारपेंटर, मोची सहित अन्य मरम्मत और कोरियर सेवाओं में ऑन कॉल दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक छूट दी गयी है।
जिन पेट्रोल पंप को पहले खोलने की छूट दी गई थी वे पहले की तरह यथावत खुले ही रहेंगे साथ ही शहर के अन्य पेट्रोल पंप सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की रियायत दी गयी है साथ ही हाईवे पर ढाबो और ट्रकों की मरम्मत की दुकाने खोलने की भी स्वीकृति प्रशासन की तरफ से दी गयी है।
एडीएम श्री कन्याल ने बताया कि ग्वालियर जिले में जो उद्धोग और फेक्ट्री है इनमें काम की इजाजत रहेंगी लेकिन इस दौरान सोशल डिटेंस के पालन के साथ मास्क लगाना अनिवार्य होगा प्रशासन के मुताबिक किसानो को भी राहत देने का काम इस दौरान जारी रहेगा।
लॉक डाउन के नियमों के अंतर्गत गेंहू खरीद केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही गेंहू की कटाई के लिये निर्धारित संख्या में स्थानीय लेबर रख सकते हैं लेकिन लेबर को वहीअलग रखने की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करना होगा।