ग्वालियर/ ग्वालियर पुलिस ने चाकू की नोक पर घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। चीनोर रोड पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। इस फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में गोली जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोच लिया।
ग्वालियर शहर के कमल सिंह का बाग में 22 मई की देर रात घर में घुसकर चाकू की नोक पर एक शख्स ने युवती से दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ओला स्कूटर से वहां पहुंचा था और युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म के बाद भाग निकला था। मामला बेहद संवेदनशील था। इसलिए पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी। चार दिन की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात को बहोड़ापुर में सरकारी मल्टी में रहने वाले कोमल उर्फ बंटी भदकारिया ने अंजाम दिया है। इसी के बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई ।
मंगलवार की सुबह पुलिस को पता चला की आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में है। खबर मिलने पर इंदरगंज और देहात की पनिहार पुलिस को आरोपी की धर पकड़ का जिम्मा सौंपा गया। जब पुलिस चीनोर रोड पर सर्चिंग कर रही थी तभी उसका आरोपी से आमना सामना हो गया। पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर भी किया और निशाना छोटा और गोली पुलिस की जीप में जा लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक गोली कोमल के पैर में जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया बाद में पुलिस ने उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया आरोपी बंटी उर्फ कोमल भदकारिया मूलत भिंड जिले के गोहद का रहने वाला है और आदतन अपराधी है। आरोपी पर हत्या सहित अन्य जघन्य अपराध दर्ज हैं। उसने इंदरगंज थाना क्षेत्र में चाकू से डराकर एक महिला के साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया था पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी आज चीनौर रोड पर शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है घायल आरोपी को फिलहाल पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही पुलिस फायर आर्म्स सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल कर रही है।