-
पाकिस्तान के कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला
-
एक सब इंस्पेक्टर सहित 5 सुरक्षा कर्मियों की मौत
-
4 आतंकी ढेर
-
बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी
कराची– पाकिस्तान के कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज में आज सुबह आतंकी हमला हुआ है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित 5 सुरक्षा कर्मी मारे गए जबकि 3 लोग घायल हुए जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जाती हैं जबकि कराची पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने जबाबी हमले में चारों दहशतगर्दों को मार गिराया।
गंभीर बात यह हैं कि यह स्टॉक एक्सचेंज पुलिस मुख्यालय के पास ही हैं जहां हमेशा भारी सुरक्षा होने के बावजूद दिनदहाडे यह आतंकवादी कैसे घुस गये यह बड़ा सबाल हैं फिलहाल एक्सचेंज में सर्चऑपरेशन जारी हैं ।
साथ ही हाई एलर्ट जारी होने के साथ हेलीकॉप्टर से आकाश से निगरानी की जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है
पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज सुबह करीब 10.05 मिनट पर 4 आतंकी बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे से अंदर दाखिल हुए जो एक सिल्वर कलर की कार में सबार होकर आये थे उस समय वहां 2 हजार लोग मौजूद थे और कामकाज चल रहा था।
अंदर घुसते ही उन्होंने पहले हैंड ग्रेनेड से हमला किया और उसके तुरंत बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू करदी,यह देखकर वहां अफरा तफरी मच गई।
इस बीच मौजूद सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा सम्हाला और हमले का जबाब दिया लेकिन आतंकियों का यह हमला इतना अचानक हुआ कि सुरक्षा बल जबतक सम्हलते टेररिस्टों ने तेजी से फायरिंग जारी रखी लेकिन आतंकियों के इस हमले में कराची पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और 4 सुरक्षा गार्डों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसमें सुरक्षा बलों ने चारों आतंकवादियों को ढेर कर दिया जिसमें दो आतंकी एक्सचेंज के अंदर और दो टेरेरिस्ट बिल्डिंग के बाहरी परिसर में गेट के पास मारे गये। फिलहाल एक्सचेंज की बिल्डिंग को सील कर दिया गया हैं और सर्चिंग ऑपरेशन जारी हैं।
कराची का यह स्टॉक एक्सचेंज पुलिस मुख्यालय के काफी करीब है और यह हाई सिक्योरिटी एरिया है बावजूद यह दहशत गर्द असलाह लेकर बिल्डिंग में दाखिल कैसे हो जाते है यह बड़ा प्रश्न है वहीं आतंकियों के खुलेआम अंदर घुसने की कोशिश उनके बुलंद हौसलों को जताती हैं।
स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी सामने आई उंसके अनुसार जब यह आतंकी बिल्डिंग में दाखिल हुए उस समय मोजूद 3 गार्ड और सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उस दौरान हुई फायरिंग में दो आतंकी वही मारे गये जो हाथों में दस्ती बम लिये हुए थे और बाकी दो अंदर दाखिल हो गये उन्होंने अंदर फायरिंग शुरू का दी थी और वे भी मारे गये बताया जाता है इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली हैं।