close
जम्मू-कश्मीरदेश

कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहनो पर आतंकी हमला, 2 जवान और 2 पोर्टल शहीद, 3 जवान घायल

Terrorist Attack In JK
Terrorist Attack In JK

गुलमर्ग/ जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में गुरूवार की शाम 18 राष्ट्रीय राइफल्स के दो वाहनो पर अचानक हुए आतंकी हमले में सेना के 2 जवान और 2 पोर्टल शहीद हो गए। जबकि 3 जवान घायल हो गए है। खास बात है एक हफ्ते में आतंकियों का यह चौथा हमला है।

बताया जाता है उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के पर्यटन इलाके में यह हमला हुआ है आज जब 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन एक कान बाई के रूप में नागिन पोस्ट के पास बूटा पथरी इलाके के बन क्षेत्र में आगे बढ़ रहे थे तभी घात लगाए छुपकर बैठे आतंकियों ने एकाएक वाहनों पर तेज फायरिंग शुरू करदी, इसके बाद वाहनों में सबार आर्मी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। बाद में इस बूटा पथरी इलाके के जंगली क्षेत्र की घेराबंदी कर जवानों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

लेकिन इस आतंकी हमले में सेना के दो जवान और 2 पोर्टल शहीद हो गए जबकि 3 जवान घायल हो गए है जिन्हें गुलमर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। आर्मी के जवानों के साथ पोर्टल रहते है जो पहाड़ी क्षेत्र और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में सेना की मदद करते है।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पाथरी सेक्टर से LOC में घुसपैठ की होगी। फिलहाल आर्मी के जवान और स्थानीय पुलिस बल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहा है जम्मू कश्मीर में एक हफ्ते में यह चौथी घटना है इससे पहले हाल में आतंकियों ने टनल पर कार्य करने वाले श्रमिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई थी इसमें 5 बाहरी थे और जो श्रमिक थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!