close
जम्मू-कश्मीरदिल्ली

त्राल में आतंकी ग्रेनेड हमला, 3 नागरिको की मौत 25 घायल, अरनिया में पाक की गोलीबारी

Terrorist Killed in Encounter
Terrorist Killed in Encounter
  • त्राल में आतंकी ग्रेनेड हमला,

  • 3 नागरिको की मौत, 25 घायल

  • अरनिया में पाक की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर – जम्मूकश्मीर के त्राल एरिये में आतंकवादियों ने आज एक मंत्री के काफ़िले पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें मंत्री तो साफ़ बच गये परन्तु 3 नागरिको की दुखद मौत हो गई वही इस हमले में सीआरपीएफ़ के जवानों सहित करीब 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है,
इधर जम्मू के अरनिया क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ़ से रात 12 बजे से भारी गोलाबारी की गई जो सुबह 4 बजे तक जारी रही इस बारूदी हमले में पाकिस्तानी सैना ने मशीन गन का उपयोग किया और मोर्टार दागे, पाक की इस करतूत का बीएसएफ़ ने जोरदार तरीके से जबाव दिया और पाकिस्तान को रोकने में कामयाब रहे।

जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खामानी ने एक बयान में कहा कि भारत की आणविक शक्ति से हमें काफ़ी डर है क्यों कि पाकिस्तान इस मामले में भारत का मुकाबला नही कर सकता पाक के पास छोटे मोटे साधन है जो भारत के सामने अपर्याप्त है, पाकिस्तान के पीएम के इस बयान पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुएं कहा हैकि पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री कोई बहानेबाजी ना बनाये, भारत पाकिस्तान के आतंकवाद और आतंकवादियों को दिये जा रहे समर्थन और सरंक्षण का विरोधी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!