close
जम्मू-कश्मीरराजौरी

जम्मूकश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, 4 जवान शहीद 3 घायल, एनकाउंटर जारी

Terrorist Attack In JK
Terrorist Attack In JK

राजौरी/ जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके के सुरनकोट रोड पर सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर आतंकियों की तावड़तोड़ फायरिंग में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 जवानो के घायल होने की जानकारी सामने आई है बताया जाता है सुरक्षा बलों के यह वाहन जवानों को लेकर बफरियान और सुरनकोट की तरफ जा रहे थे तभी आतंकियोंं ने घात लगाकर हमला किया, इस आतंकी हमले के बाद सेना और अतरिक्त सुरक्षा बल के जवान हमले की जगह रवाना हो गए बताया जाता है तलाशी अभियान के साथ गोलाबारी जारी हैं।

यह आतंकी हमला राजौरी के थाना मंडी के अंतर्गत आने वाले सुरनकोट रोड पर गुरुवार को दोपहर पोने चार बजे हुआ सुरक्षा बलों की दो गाड़ियां जब इस सड़क से आगे फलियाज की और बढ़ रही थी तभी छुपे हुए आतंकियों ने घात लगाकर उनपर हमला बोल दिया और एकाएक तेज फायरिंग शुरू कर दी इस गोलीबारी में 7 जवान बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें से तीन जवना ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक जवान बाद में शहीद हो गया है।

इस हमले के बाद गुरुवार को सेना को इस घटना का पता चला और अतरिक्त सुरक्षा बल घटना स्थल रवाना कर दिया गया है बताया जाता है आसपास के इलाके में सर्चिंग और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है जबकि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है।

जम्मूकश्मीर के राजौरी में हाल में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है पिछले माह 22 नवंबर को आतंकियों के हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे जबकि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलो ने 2 मिलिटेंस को भी मार गिराया था।

जबकि जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व डीजीपी एसपी वेद का कहना है आर्मी के वाहन पर यह आतंकी हमला योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है जैसा कि धारा 370 हटने से जम्मूकश्मीर में जो सकारात्मक बदलाव आए है उससे आतंकी संगठन परेशान है और वह उसे नकारात्मक में बदलने की नियत से सोची समझी योजना के तहत यह हमले कर रहे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!