close
जम्मू-कश्मीरदेश

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर सहित 7 की मौत, 5 घायल, सुरक्षाबल ने की घेराबंदी,NIA भी पहुंची

Terrorist Attack In JK
Terrorist Attack In JK

गांदरबल / जम्मू कश्मीर के गांदरबल इलाके में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए है बताया जाता है यह हमला तब हुआ जब मजदूर टनल के महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे। सभी मृतकों की पहचान हो गई है जबकि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े TRF ने ली है। इस मामले की जांच के लिए NIA टीम भी गांदरबल पहुंच गई हैं।

बताया जाता है जब इस टनल पर काम करने वाले वर्कर्स मेस में खाना खा रहे थे कुछ आसपास घूम रहे थे तभी एकाएक 3 हथियार बंद आतंकी वहां पहुंचे जो पास की पहाड़ी से उतरे थे और उन्होंने एकाएक फायरिंग शुरू कर दी जब तक लोग कुछ समझते यह आतंकी गोलीबारी के बाद फरार हो गए। घटना की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास घेराबंदी कर ली और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जबकि आईजीपी कश्मीर बीके विरदी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

इस आतंकी हमले में मरने वालों की शिनाख्त हो गई है जिसमें 6 की पहचान पंजाब के गुरूदासपुर का रहने वाला गुरमीत सिंह, बहर के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले डॉक्टर शशि अब्रोल बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में हुई है। यह हमला जिस सोनमर्ग क्षेत्र में हुआ यह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र गांदरबल का हिस्सा है।

शुरूआती जांच में पता चला है कि जिन श्रमिकों पर हमला हुआ वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है जो सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर एक बड़ी उपलब्धि होगी और इस टनल से सेना जम्मू कश्मीर से सीधी लद्दाख क्षेत्र से जुड़ जाएंगी। इस आतंकी हमले से साफ होता है कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत खुद को इस इलाके में मजबूत करे इसी के चलते वह जम्मूकश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों को हवा दे रहा हैं।

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिडेंट फ्रंट (TRF) ने ली है इस आतंकी संगठन TFR को पाकिस्तान और ISI का समर्थन प्राप्त है जो जम्मू कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने का काम करता रहा है। इस आतंकी संगठन TFR का सरगना कमांडर शेख सज्जाद कुल है जिसपर NIA ने 10 लाख का इनाम भी घोषित किया है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को गहरी लताड़ लगाते हुए कहा कि इसकी आतंकी गतिविधियों से हम डरने वाले नहीं है हमारा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा पाकिस्तान के नापाक इरादे हम कभी भी पूरा नहीं होने देंगे। जबकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा इस आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते है। उन्होंने यह भी कहा लेकिन पिछले 37 सालों में जम्मू कश्मीर में कुछ नहीं बदला।

जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जम्मू कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा उन्हें सुरक्षा बलों की तरफ से कठोरतम जवाब दिया जायेगा। इस दुख की घड़ी मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!