कश्मीर – एन. आई. ए. ने कश्मीर सहित वालामूरा, हदंवाडा़ के 12 ठिकानो पर एक साथ छापेमार कार्यवाही की है एन.आई.ए. की यह कार्यवाही टेरर फ़न्डिग मामले के मद्देनजर होने की जानकारी मिली है। कश्मीर में कारोबारी जहूर बटाली के घर और अन्य ठिकानो पर भी एन. आई. ए. की टीमो ने छापा मारा और तफ़्तीश में जुटी है। बताया जाता है बटाली यहा के पत्थरबाजो को पैसा उपलब्ध कराता है ऐसी आशंका एन. आई. ए. को है।
टेरर फ़डिंग मामला: एन.आई.ए. ने जम्मूकश्मीर में एक दर्जन जगह छापा मारा
