close
जम्मू-कश्मीरदेश

जम्मू काश्मीर के कठुआ में 1 और कुलगाम में 2 दहशतगर्द ढेर, आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 पुलिसकर्मी शहीद, दो अफसर सहित 6 पुलिस कर्मी घायल

Encounter in Jammu Kashmir
Encounter in Jammu Kashmir

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बलों स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कठुआ में 1 और कुलगाम में 2 आतंकी मारे गए है । उनके पास से 2 एके 47 सहित भारी मात्रा में असलाह और गोला बारूद भी बरामद हुआ है इन आतंकियों का संबंध जैश और लश्कर आतंकी संगठनों से है। लेकिन इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी शहीद हुआ है जबकि दो पुलिस के अफसर सहित 4 जवान घायल हुए है।

कठुआ के लैरीगाव लसानी के घने जंगली इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। साथ ही ड्रोन की मदद से सर्चिंग शुरू की। घिरने के बाद आतंकी सतर्क हो गए और उन्होंने सुरक्षा बल पर फायरिंग शुरू की तो सुरक्षा बलों ने भी उनपर गोलियां बरसाई। इस मुठभेड़ में 1 पाकिस्तानी आतंकी का शव पुलिस को मिला, जो जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का दहशतगर्द हैं। लेकिन इस मुठभेड़ में पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और एक डीएसपी और एएसआई घायल हो गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीजीपी जम्मू आनंद जैन के मुताबिक खबर मिली थी कि इस जंगल के इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए है जब पुलिस और सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई हमारी तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया, लेकिन इस मुठभेड़ में हमारा एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गया साथ ही एक डीएसपी और एएसआई घायल हो गए है। उन्होंने बताया फिलहाल मुठभेड़ जारी हैं।

इधर कुलगाम के आदीगाम बैजर इलाके में पुलिस सीआरपीएफ और सेना के सयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तयेबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ यह ऑपरेशन 12 घंटे तक चला उसके बाद सर्चिंग में दो आतंकवादियों के शव मिले जला होने से उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है सुरक्षा बलों को शवों के पास से 2 ए के 47 गन और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ हैं। इस मुठभेड़ में एक एएसपी कुलागाम सहित 4 जवान घायल हुए है जिन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

डीआईजी दक्षिण कश्मीर जावेद अहमद भट्ट ने बताया कि हमें स्पेसीफिक इनपुट मिला था कि कुछ दहशत गर्द आदिगाम इलाके में छुपे हुए है जिसमें लश्कर का आतंकी आकिब अहमद होजरी और उमेशबानी अहमद शामिल है तो आर्मी सीआरपीएफ और पुलिस ने सुबह तड़के सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच दहशत गर्दो की तरफ से गोली चलाई गई तो जबाबी कार्यवाही में हमारे जवानों ने भी फायरिंग की। बाद में तलाशी ने हमें दो दहशतगर्दों के शव मिले उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कि लिए सैंपल भेजा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!