- श्रीनगर के बीएसएफ़ केंप पर हमला,
- 3 आतंकी ढेर, एक सैना अधिकारी शहीद
श्रीनगर – श्रीनगर स्थित बीएसएफ़ के कैम्प पर आज सुबह तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें तीन आतंकवादी मारे गये लेकिन इस हमले में बीएसएफ़ के एसआई रेंक का अधिकारी के शहीद होने की भी खबर है।
आज सुबह करीब सबा चार बजे बीएसएफ़ केंप पर यह विस्फ़ोटक हमला हुआ लेकिन बीएसएफ़ के जवानों ने तुरन्त सम्हलते हुएं मोर्चा सम्हाला और जबावी हमला बोल दिया जिसमें तीन आतंकवादी मारे गये वही इस आतंकी हमले में बीएसएफ़ के एएसआई वी. के. सिंह शहीद हो गये, इस दौरान सैना ने आसपास के इलाके में सर्चिग शुरू कर दी सैना ने 5 किलो विस्फ़ोटक भी बरामद किया है जानकारी मिली है कि यह हमला जैश ए मौहम्मद आतन्की संगठन ने किया है।