-
न्यूजीलेण्ड में दो मस्जिदो में आतंकी हमला,
-
49 की मौत, एक महिला सहित 4 संदिग्ध गिरफ़्तार
-
बंगलादेश क्रिकेट टीम बाल बाल बची, क्रिकेट सीरीज रद्द
न्यूजीलेण्ड- क्राइस्टचर्च/ न्यूजीलेण्ड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदो में आतंकी हमला हुआ हैं जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई यह सभी मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने आये थे, वहीं बंगला देश की क्रिकेट टीम भी वहां थी लेकिन उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं।
पुलिस ने एक महिला सहित 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया हैं उल्लेखनीय हैकि न्यूजीलेण्ड दुनिया का सबसे शान्त देश हैं इस आतंकवादी घटना से वहां के मूल निवासी स्तब्ध हैं।
न्यूजीलेण्ड के क्राइस्टचर्च की अलनूर और लिनवुड मस्जिदो में यह आतंकवादी हमला हुआ हैं स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 1.40 बजे यह हमला उस समय हुआ जब लोग जुम्मे की नमाज पढ़ने इन मस्जिदो में आये थे आतंकवादियो ने मस्जिदो में घुसते हुए एकाएक ताबड़तोड़ फ़ायरिन्ग शुरू करदी साथ ही वे इस हमले की वीडियो और फ़ोटो भी ले रहे थे, आतंकवादियो ने करीब 50 राउंड फ़ायरिन्ग की और 49 लोगों की मौत के घाट उतार दिया।
न्यूजीलेण्ड के प्रधानमंत्री ने भी 40 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं, हमले की खबर मिलते ही न्यूजीलेण्ड पुलिस और सुरक्षा बल भारी सख्या में घटना स्थल पहुंचे और मस्जिदो की घेराबंदी करते हुए बचाव कार्य शुरु किया इस दौरान घायलो को इलाज के लिये तुरंत अस्पताल रवाना किया गया, बताया जाता हैं न्यूजीलेण्ड पुलिस ने एक महिला सहित 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया हैं, जिनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही हैं।
वही बंगला देश की क्रिकेट टीम न्यूजीलेण्ड क्रिकेट सीरीज खेलने गई हैं जब यह आतंकी हमला हुआ उस समय जुम्मे की नमाज पढ़ने टीम के सदस्य भी अलनूर मस्जिद में मौजूद थे लेकिन बताया जाता है वे इस हमले में बाल बाल बच गये हैं लेकिन काफ़ी समय तक वे मस्जिद में फ़से रहे बाद में पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस हमले के बाद बंगलादेश न्यूजीलेण्ड के बीच क्रिकेट सीरीज रद्द कर दी गई हैं और बंगला देश टीम बापस अपने देश लौट रही है जबकि कल से न्यूजीलेण्ड के साथ उसकी तीन टेस्ट मैचो की सीरीज शुरू होने वाली थी।
भारत सहित विश्व के अनेक देशों ने न्यूजीलेण्ड में हुए इस आतंकी हमले की निन्दा करते हुए न्यूजीलेण्ड को हर सम्भव मदद देने की बात कही हैं।