close
रूसविदेश

मास्को आतंकी हमले में 143 की मौत 145 घायल, 11 गिरफ्तार, रविवार को राष्ट्रीय शोक घोषित

Moscow Terror Attack
Moscow Terror Attack
  • मास्को आतंकी हमले में 143 की मौत 145 घायल, 11 गिरफ्तार,

  • आतंकवादी आतंकी भाषा समझता है खून का बदला खून – दिमित्री मेदवेदेव

  • रविवार को राष्ट्रीय शोक घोषित

मास्को/ रूस की राजधानी मास्को के क्रोकस सिटी हॉल में आतंकी हमले में अभी तक 143 लोगों की जान चली गई जबकि 145 लोग घायल है। अभी तक 4 आतंकवादियों सहित 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS -K ने ली है। रूस ने आतंक और आतंकवादी दोनों को जड़ से खत्म करने का इरादा जताया है और कहा है खून का बदला खून, वही राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि हमारे दुश्मन हमें बांट नही सकते उन्होंने कल रविवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है

RT की रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसियों ने बताया कि क्राकस सिटी हॉल में किया गया यह आतंकी हमला पूरी प्लानिंग के अनुसार किया गया हमला करने से पहले क्राकस सिटी हॉल में हथियार छुपाकर रखे गए थे एकाएक आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने के साथ हॉल में बम फैकाबा शुरू कर दिए जिससे वहां अफरा तफरी फैल गई जब आतंकियों ने हमला किया उस समय हॉल में करीब 6200 लोग मोजूद थे इस हमले में अभी तक 143 लोगों की मौत हो गई जबकि 145 लोग घायल है जिसमे कुछ की हालत नाजुक है। बताया जाता है इस हमले में 4 आतंकी थे जबकि 7 लोग उनके मददगार शामिल थे।

RT इंडियन रिपोर्ट के मुताबिक रूस के सिक्योरिटी सर्विस चीफ ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को दी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 4 संदिग्ध सफेद रंग की कार से भागने की कोशिश कर रहे थे उन्हें रूस यूक्रेन बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया, और उन्हें मास्को लाया जा रहा है।

जबकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हमलावर अपना जुल्म कबूल कर रहा है साथ ही वह पूरी प्लानिंग के बारे में भी बता रहा है जिसमें हमलावरों की कोशिश थी कि हमला करने के बाद वह सभी यूक्रेन की तरफ भागेंगे इसके अलावा तीन हमलावरों की तस्वीर भी जारी की गई है।

इधर रूस के पूर्व राष्ट्रपति एवं नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयर पर्सन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि रूस खून का बदला खून से लेगा, क्योंकि आतंकवादी सिर्फ आतंक की भाषा समझते है जब तक बल का मुकाबला बल से नहीं किया जाता और आतंकियो को ढेर करने के साथ उबजे परिवारों पर कार्यवाही नही की जाती तब तक किसी जांच का कोई मतलब नहीं हैं।

यह आतंकी हमला शुक्रवार देर रात (22 मार्च) को हुआ इस हमले की जिम्मेदारी ISIS -K ने ली है सेना की वर्दी में पहने 4 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और बम फैके और फरार हो गए पहले आतंकियों की तादाद 5 बताई गई थी हमले के बाद 140 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी।

Tags : मास्को
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!