कठुआ/ जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार को सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए जबकि 5 अन्य जवान घायल हो गए है जिन्हें देर रात पठानकोट के मिलिट्री हॉस्पिटल में रैफर किया गया हैं। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टारगर्स नामक आतंकी संगठन ने ली हैं।
सेना के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बल के जवान पेट्रोलिंग के लिए कठुआ से 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के अंतर्गत माछेड़ी इलाके में पहुंचे थे जब वह यहां के बडनोटा के पहाड़ी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे इसके कच्चे रास्ते के एक तरफ खाई और दूसरी तरफ ऊंची पहाड़ी थी और गाड़ी की स्पीड भी कम थी।
पहाड़ी पर पहले से छुपे आतंकियों ने करीब दोपहर साढ़े तीन बजे घात लगाकर पहाड़ के ऊपर से पहले सेना के वाहन पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया उसके बाद स्नाईपर गन से फायरिंग की, सेना के जवानों ने जवाबी हमला किया उसके बाद आतंकी जंगल में भाग गए। आतंकियों के इस हमले में जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए जबकि 5 जवान घायल हो गए है जिन्हें देर रात कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पठानकोट के मिलिट्री हॉस्पिटल रैफर किया गया है।
इस हमले के बाद सेना और सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और आसपास के जंगली इलाके में हेलीकॉप्टर स्निफर डॉग्स, यूएवी और मेटल डिटेक्टर की मदद से सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।
जबकि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी सगठन कश्मीर टाइगर्स ( KT 213) ने ली है एक पोस्ट में उसने लिखा है, कठुआ के बडनोटा में भारतीय सेना पर हैंड ग्रेनेड और स्नाइपर गन से हमला किया गया है यह डोंडा में मारे गए मुजाहिदीन की मौत का बदला है। जल्द ही ज्यादा हमले किए जाएंगे। यह लड़ाई कश्मीर की आजादी की चल रही हैं।
एक नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की संभावना है जो आधुनिक हथियारों से लैस थे ये आतंकी हाल में सीमा पार से घुसपेठ करके आए है आतंकियों के इस हमले में एक लोकल गाइड ने भी मदद की है।
यह भी पढ़े…जम्मू कश्मीर के कुलगाम के दो इलाकों में 6 आतंकी ढेर, 2 भारतीय जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के कुलगाम और मुदरघम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अलग अलग हुई मुठभेड़ में 6 एवं 7 जुलाई को 24 घंटों में 6 आतंकी मारे गए है फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन के साथ दोनों जगह मुठभेड़ चल रही है मरने वालों में एक कुख्यात कमांडर भी शामिल है जबकि इस एनकाउंटर में 2 भारतीय जवानों के शहीद होने की भी खबर है। बताया जाता है अभी भी दोनो इलाकों में कमोवेश तीन आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिल रही है।
सेना,सुरक्षा बलों और पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुलगाम के चिन्निगाम फ्रिसल इलाके के जंगल में आतंकवादी किसी आतंकी गतिविधियों के लिए इकट्ठा हुए है उसके बाद सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली जब उसने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हो गई दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो है और सुरक्षा बलों की तरफ से करीब 60 राउंड फायरिंग की गई। उसके बाद रुक रुक कर दोनों के बीच लगातार गोलीबारी होती रही है। इस मुठभेड़ में शनिवार को 4 आतंकी ढेर हो गए जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हो गया हैं।
जबकि कुलागाम जिले के मुदराघम इलाके के वन क्षेत्र में दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पुलिस और सुरक्षा बलों को मिली थी शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि आज रविवार को भी एक आतंकी मारा गया है जबकि एक भारतीय जवान के शहीद होने की भी खबर है।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन के अनुसार दो स्थनों पर आतंकियो से हुई मुठभेड़ में पिछले 24 घंटे में 6 आतंकी मारे गए उसमें एक कुख्यात आतंकी भी शामिल है सुरक्षा बलों की यह बड़ी कामयाबी है लेकिन आतंकियों से इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है। उन्होंने बताया फिलहाल दोनों जगह मुठभेड़ जारी है और हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी आशंका है।
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में रविवार सुबह आतंकियों ने एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान घायल हो गया सुरक्षा बलों की जबाबी कार्यवाही के बाद आतंकी घने जंगल में भाग गए। उसके बाद सेना और पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।