close
विदेश

बार्सिलोना और केब्रिज में आतंकी हमला, 13 की मौत्, 100 से अधिक घायल्, 5 आतंकी ढेर

Barcelona Terror Attack
  • बार्सिलोना और केब्रिज में आतंकी हमला
  • 13 की मौत्, 100 से अधिक घायल्, 5 आतंकी ढेर

स्पेन.. स्पेन के बार्सिलोना और केब्रिज शहरो में हुए आतंकी हमले मै 13 लोगो की दर्द्नाक मौत हो गई और सौ से अधिक लोग घायल हो गये है, पुलिस ने 5 आतंकवादियो को मार गिराया है, आई .एस ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है वही स्पेन के प्रधानमंत्री ने शान्ति की अपील करते हुए कहा कि दुनिया हमारे साथ है, अमेरिका और भारत सहित अन्य देशो ने इसकी निन्दा की है।

स्पेन के बार्सिलोना शहर मै यह आतंकी हमला कल शाम 4.50 बजे हुआ, केप्लेटोनिया स्केवेयर के सिटी सेन्टर से एक सफ़ेद वेन तेज स्पीड आतंकवादियो ने दौड़ा दी, और लोगो को कुचलना शुरू कर दिया, इसके बाद यह सफ़ेद वेन क्रिस्टोफ़ेयर कोलम्बस रोड की ओर भागने लगी इस बीच उनका हमला जारी रहा, इसके बाद यह हमलावर 100 किलोमीटर दूर केब्रिज शहर में पहुंचे और यहाँ भी आतंकियों ने कहर बरपाया, लेकिन इस बीच पुलिस सतर्क हो चुकी थी और उसने आतंकवादियो को घेर कर उनपर जबाबी हमला किया और उनकी कोशिश नाकाम करते हुए 5 आतंकवादियो को मार गिराया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो संदिग्ध आतंकवादीयो को गिरफ़्तार भी कर लिया है, लेकिन वेन चालक फ़रार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से बार्सिलोना और केब्रिज शहरो मै अफ़रातफ़री फ़ैल गई और लोग जान बचाने इधर उधर भागने लगे,जैसाकि बार्सिलोना का यह क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र है और भीड़भाड़ वाला इलाका है, इस दर्दनाक आतंकी घटना मै 13 लोगो की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमे 15 की हालत गंभीर बताई जाती है, बताया जाता है मरने वाले और हताहतो मै करीब 24 देशो के नागरिक शामिल है, वही एक पुलिस कर्मी सहित सात लोग केब्रिज में भी घायल हुए है।

स्पेन के प्रधानमंत्री मेरियाना रिजोय ने इस आतंकी हमले पर सभी नागरिको से शान्ति बनाये रखने की अपील की है और कहा कि पूरी दुनिया के देश हमारे साथ है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हमले की निंदा करते हुए स्पेन को हरसम्भव सहायता का भरोसा दिलाया है,  भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले की भर्त्सना की है,  बताया जाता है कोई भारत का नागरिक इस हमले मै हताहत नही हुआ है, इधर इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी स्लामिक स्टेट (आई. एस.) ने ली है।

Image source: WSJ

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!