दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ पुलिस थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली। बताया जाता है उक्त पुलिस कर्मी नौकरी के दौरान मानसिक तनाव में था। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए और उन्होंने निरीक्षण के साथ पूरी जानकारी ली है।
इंदरगढ़ थाने पर पदस्थ विवेक शर्मा सुबह 6 से 9 बजे की पहरेदारी की ड्यूटी पर तैनात था करीब 7 बजे उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, गोली उसकी गर्दन छेदती हुई निकली है, आवाज सुनकर थाने का स्टॉफ बाहर आया तो उसके होश उड़ गए, तुरंत फुरंत पुलिस कर्मी उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा एएसपी सहित अन्य थानों का स्टॉफ और एसएफएल टीम वहां पहुंची और घटना का मुआयना करने के साथ घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना कर मर्ग कायम कर जांच में ले लिया हैं।
मूल रूप से ग्वालियर के झासी रोड पर रहने वाले 30 वर्षीय विवेक शर्मा नामक इस सिपाही की ड्यूटी पहले इंदरगढ़ की बस स्टेंड चौकी पर थी लेकिन वहां से हटाकर उसे थाने की पहरेदारी में लगा दिया गया था वह पहले ही मानसिक रूप से परेशान था लगता है इससे और डिप्रेशन में आ गया और खुद को बेइज्जत समझने लगा, उसके ससुर शत्रुघ्न शर्मा का भी यही कहना हैं।