- लालू को पुत्र मोह नही भाई मोह था, नीतीश बीजेपी और संघ के सामने झुके
- नीतीश की पहले से साठ्गाठ हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते
- बिहार की जनता के साथ धोखा, तेजस्वी का नीतीश पर जोरदार हमला…
पटना – बिहार विधानसभा में आज विश्वासमत पर बहस के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर खुलकर बरसे और अरोपो की झड़ी लगादी, उन्होने कहा नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ जाने के लिये मुझे फ़साया, उनकी भाजपा के साथ पहले ही साठगाठ चल रही थी, वे मेरे इस्तीफ़े का तो बहाना था नीतीश अपनी छवि बनाने के लिये नाटक कर रहे थे, नीतीश पर भाजपा और संघ के सामने झुकने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी का कहना था कि उनमे हिम्मत थी तो वे मुझे बर्खास्त करते, पर वे मेरे आत्मविश्वास से डर गये।
तेजस्वी इतने पर ही नहीं रुके नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा उनकी कोई विचारधारा नही वे दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी है ना ही बिहार मै उनका कोई जनाधार नही है, वही तेजस्वी ने यह भी कहा नीतीश मेरे चाचा है मै उनका हमेशा सम्मान करून्गा, आर जे डी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालूप्रसाद यादव को पुत्रमोह नही बल्कि भाई मोह था यदि पुत्र मोह होता तो नीतीश कुमार नही मै मुख्यमंत्री बनता।