आईआरसीटीसी मामला, तेजस्वी और रावड़ीदेवी को सीबीआई कोर्ट से मिली जमानत
पटना / आईआरसीटीसी स्केम मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आज पटियाला हाउस सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गई हैं आज सुबह सीबीआई कोर्ट में उनकी पेशी थी। अब अगली सुनवाई के लिये कोर्ट ने 6 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की हैं।
सीबीआई ने जमीन की अवैध खरीद फरोख्त और सरकारी टेक्स में हेराफेरी मामले मै कोर्ट में पिछले दिनों चार्जशीट पेश की थी जिसकी आज सीबीआई की पाटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई और एक एक लाख के निजी मुचलके पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को सीबीआई कोर्ट ने जमानत दे दी।अब अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी।
तेजस्वी और रावडी देवी को जमानत मिलने से आरजेडी में फिलहाल नई जान आ गई हैं क्योंकि पैरोल समाप्त होने पर कल लालूप्रसाद यादव को कोर्ट ने जेल भेज दिया था,और उनकी गैरमौजूदगी में तेजस्वी यादव पार्टी की कमान बखूबी सम्हाल रहे हैं। उनको जमानत मिलने से फिलहाल पार्टी का काम जरूर चलता रहेगा।