close
देशपटनाबिहार

तेजस्वी के बीजेपी और अमित शाह पर गंभीर आरोप, चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई, हार की संभावना से बौखलाए कहा बीजेपी ने

Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav

पटना/ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण से पहले बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा जो 208 कंपनी 11 नवंबर के चुनाव के लिए बिहार बुलाया गया है वह सभी कम्पनियां और पुलिस बीजेपी शासित राज्यों से बुलाई गई है जबकि समीप के राज्य झारखंड और पश्चिम बंगाल से सुरक्षा बलों को नहीं बुलाया इससे साफ है चुनाव के दौरान बीजेपी कही न कही चुनाव डिस्टर्ब करने की फिराक में है विपक्ष के किन व्यक्तियों को उठाना है किन नेताओं को घेरना है इससे संशय होता है इतना ही नहीं तेजस्वी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना बताए सीएम कार्यालय से अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमित शाह बिहार में जिस होटल में रुकते है वहां के सीसीटीवी कैमरे बंद करवा देते है और गोपनीय रूप से बिहार के अधिकारियों से मिलते है इसके अलावा स्ट्रांग रूम के जहां पहले चरण की वोटिंग के बाद ईवीएम मशीने रखी है वहां के सीसीटीवी कैमरे एकाएक बंद हो जाते है और वीवीपेड की पर्चियां सड़को पर पाई जाती है। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कल कहा 6 नवंबर को चुनाव हुए है लेकिन चुनाव आयोग ने आज तक उसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए है ऐसा क्यों, उनकी क्या इच्छा है।

इसके जबाव में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जो आरोप लगा रहे है वह बेबुनियाद है साफ है बिहार के चुनाव में महागठबंधन और उसके नेता अपनी संभावित हार से बौखला गए है इसीलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहे है।

Tags : Tejaswi Yadav
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!