close
Uncategorized

जैसलमेर में फाइटर विमान तेजस हुआ क्रेश, पोकरण में भारत शक्ति युद्धाभ्यास में था शामिल, कार्यक्रम में पीएम और रक्षामंत्री भी थे मौजूद

Tejas Crash near Jaisalmer
Tejas Crash near Jaisalmer

जैसलमेर/ राजस्थान के पोकरण में चल रहे भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रेश हो गया, जबकि क्रेश होने से पहले उसका पायलट विमान से एग्ज़िट हो गया। लड़ाकू विमान तेजस के क्रेश होने की यह पहली घटना है।

मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब फाइटर विमान तेजस राजस्थान के जैसलमेर शहर से दो किलोमीटर दूर जवाहरनगर स्थित आदिवासी समाज के हॉस्टल पर क्रेश होकर जा गिरा,घटना के समय होस्टल के उस कमरे में कोई भी नही था। खास बात है यह हादसा पोकरण युद्धाभ्यास स्थल से 100 किलोमीटर दूर जैसलमेर में हुआ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी नेता और सेना के कई अधिकारी भी मोजूद थे।

वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक फाईटर विमान में घटना के समय एक ही पायलट था और विमान के क्रेश होने से पहले वह से एग्जिट हो गया जो घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर मिला जिसे आर्मी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है बताया जाता है इस घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दे दिए गए है।

जानकारी के अनुसार भील आदिवासी होस्टल के जिस हिस्से पर यह फाइटर विमान गिरा वह स्टूडेंस का कमरा था जिसमें तीन विधार्थी ललित नरपत और जसवंत रहते थे लेकिन घटना के समय वह पढ़ने

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!