close
खेलविदेश

भारत का श्रीलंका पर क्लीन स्वीप, तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इनिंग और 171 रन से हराया

Team india Wins Third Test Match
  • भारत का श्रीलंका पर क्लीन स्वीप,
  • तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इनिंग और 171 रन से हराया,

पल्लेकेले(श्रीलंका) – भारत ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका को शिकश्त देकर टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करली, आज तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 181 रन पर लुड़का दिया, और पारी और 171 रन से जीत हासिल करली, मेन आँफ़ द सीरीज का खिताब शिखर धवन को वही मेन आँफ़ द मैच इस टेस्ट में ताबड्तोड बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पान्ड्या रहे,

फ़ाँलोआन खेल रही श्रीलंका ने आज एक विकेट पर 19 रन से आगे बैटिन्ग शुरू की, परंतु नाईट वाचमेन के रूप में कल खेलने आये पुष्प्कुमारा एक रन और करुणारत्ने 16 रन पर आउट हो गये वही कुशल मैन्डिस भी ज्यादा नही टिक पाये और 12 रन बनाकर अश्विन की बाल पर आउट हो गये, इसके बाद कप्तान चान्डीमल और मेथ्यूज के बीच सांझेदारी पनप ही रही थी लेकिन एक के बाद एक चान्डीमल 36 और मैथ्यूज 35 रन पर आउट हो गये इसके बाद डिकवेल्ले जो अच्छा खेल रहे थे उमेश यादव की गेंद पर चकमा खा गये और आजिक्य रहाणे को कैच थमा बैठे, बाद में शमी और अश्विन ने श्रीलंका को ज्यादा देर टिकने नही दिया और दिलवान परेरा, सन्दकन 8 -8 रन और अन्तिम विकेट के रूप में लाहरू कुमारा 10 रन पर आउट हो गये और तरह श्रीलंका की पूरी टीम 181 रन पर आँल आउट हो गई, और भारत ने यह मैच एक पारी और 171 रन से जीत लिया इस तरह तीन टेस्ट मैचो की यह सीरीज भारत ने अपने नाम करली,

इस टेस्ट मैच में सबसे अधिक 4 विकेट स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने लिये इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने 3 विकेट्, उमेश यादव ने 2 विकेट और एक विकेट चाइना मेन वालर कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया वही मेन आँफ़ द सीरीज रहे शिखर धवन ने दो शतको के साथ तीन मैचो में सबसे अधिक 358 रन बनाये ,

जैसा कि भारत ने पहली पारी में शिखर धवन और हार्दिक पान्ड्या के शतको की बदोलत 487 का बड़ा स्कोर बनाया और श्रीलंका को पहली पारी मै केवल 135 रन पर रोक कर 352 रन की बड़त बनाई थी और श्रीलंका को फ़ाँलोआन दिया था परन्तु श्रीलंका दूसरी पारी मै 181 पर ही ढेर हो गया और भारत ने पारी और 171 रनो से जीत हासिल करली,

खास है कप्तान के रूप मै विराट कोहली की यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत है वही श्रीलंका पर लगातार पाँचवें टेस्ट मैच मै महत्वपूर्ण विजय भी है,विदेश मै पहली बार टेस्ट मैच की क्लीन स्वीप भी उन्ही के नाम दर्ज हो गई है,

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!