- टीम इंडिया ने लंका फ़तह की
- पहले क्रिकेट टेस्ट मैच मै 304 रन से हराया
- शिखर धवन बने मेन आँफ द मैच
गाले ( श्रीलंका) – भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को 304 रनो से शिकश्त देदी, पहली पारी मै केरियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन बनाने वाले शिखर धवन को मेन आँफ़ मैच से नवाजा गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी मै 600 रन का पहाड जैसा स्कोर बनाया जिसमे शिखर धवन के 168 बाल्स मै 190 रन और चेतेश्वर पुजारा 153 रन सहित आजिक्य रहाणे के 57, रविचन्द्रन अश्विन के 47 रन और हार्दिक पान्ड्या के ताबड्तोड 50 रन शामिल है खासतौर पर धवन और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिये 253 रन की सान्झेदारी ने विशाल स्कोर की नीव रखी, श्रीलंका के तरफ़ से सबसे सफ़ल रहे युवा तेज गैन्दवाज नुवान प्रदीप जिन्होने 6 विकेट लिये इसके अलावा,कुमारा ने 3 और एक विकेट रंगना हैराथ जो श्रीलंका के कप्तान है उन्हे मिला, इधर श्रीलंका की पहली पारी 291 रन के स्कोर पर ही सिमट गई, जिसमे दिलरूवान परेरा ने सबसे अधिक 92 रनो की पारी खेली पर वे शतक से चूक गए,इसके अलावा दो और बल्लेबाज उपुल थरंगा 64 रन, मेथ्यू 83 रन बनाकर स्थानीय कुछ लाज रखी, भारत की तरफ़ से स्पिनर अजय जड़ेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये, मोहम्मद शमी ने 2,और उमेश यादव्, अश्विन,पान्ड्या ने एक एक विकेट लिया।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने 309 रन की बड़त लेने के बावजूद श्रीलंका को फ़ालोआन ना देते हुए दूसरी पारी खैलने का फ़ैसला लिया,और विराट ने शतकीय पारी खैलते हुए नाबाद 103 रन बनाये,वही ओपनर अभिनव मुकुंद ने उनका बखूबी साथ देते हुए 81 रन की पारी खेली, तो रहाणे के 23 रन के साथ भारत ने 3 विकेट पर 240 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी और श्रीलंका को जीतने के लिये 550 रन का लक्ष्य दिया, परन्तु वह दूसरी पारी मै केवल 245 रन पर ही सिमट गई, जिसमे जड़ेजा और अश्विन ने 3-3 और शमी, उमेश यादव ने एक एक विकेट चटकाया, श्रीलंका के आखिर के दो बल्लेबाजो ने घायल होने से बल्लेबाजी नही की, इस तरह पहले टेस्ट मैच मै टीम इंडिया ने 304 रन से जीत हासिल करली।