close
दिल्ली

न्यूजीलेंड के खिलाफ़ टीम इंडिया का एलान, कार्तिक और शार्दुल की वापसी

Ind Vs Nz
  • न्यूजीलेंड के खिलाफ़ टीम इंडिया का एलान,
  • कार्तिक और शार्दुल की वापसी

नई दिल्ली – बीसीसीआई ने आज न्यूजीलेंड के खिलाफ़ होने वाले एक दिवसीय मैच के लिये भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जैसा कि न्यूजीलेंड भारत के साथ तीन एक दिवसीय और तीन टी 20 मैच की सीरीज खेलेगा । खास है टीम में दिनेश कार्तिक और तेज गैंदबाज शार्दुल ठाकुर की बापसी हुई है ।

भारत की वनडे टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा शिखर धवन महेन्द्र सिंह धोनी आजिक्य रहाणे कैदार जाधव मनीष पांडे दिनेश कार्तिक जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार हार्दिक पान्ड्या कुलदीप यादव अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल को शामिल किया गया है ।
भारत की वनडे टीम में जहां दिग्गज स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा को मौका नही मिला वही उनकी जगह युवा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल पर टीम मेनेजमेन्ट ने फ़िर विश्वास जताया है इसके अलावा मिडिल सेक्शन को मजबूत करने के लिए सुरेश रैना और युवराज सिंह की सम्भावनाएं देखी जा रही थी लेकिन उनको भी मौका नही मिला वही के. एल. राहुल को हटाकर दिनेश कार्तिक को लिया गया है, और तेज गैंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी को भी कोई तवज्जो नही मिली, मामूली फ़ेरबदल से समझा जा सकता है वर्ड कप के लिये इस टीम को और मौका देकर सिलेक्टर इनको और तराश रहे है। फ़िलहाल तो यही दिखता है ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!