close
दिल्ली

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, बुमराह राहुल अय्यर भी शामिल

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

नई दिल्ली/ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है 17 सदस्यीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे जबकि एंजर्ड होने से लंबे समय से बाहर विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयश अय्यर की टीम में बापिसी हुई हैं।

बीसीसीआई ने आज ओडीआई एशिया कप (ओडीआई) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है इस बार एशिया कप 30 अगस्त से शुरु हो रहा है जो पाकिस्तान और श्रीलंका की सयुक्त मेजवानी में होगा जिसमें 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में होंगे,दो पूलो में होने वाले एशिया कप के ए पूल में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है जबकि बी पूल में श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत 7 बार एशिया चैंपियन रहा है यदि भारत इस बार एशिया कप जीतता है तो वह आठवीं बार क्रिकेट एशिया का सरताज बन जायेगा।

17 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है उनके साथ विराट कोहली शुभमन गिल सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा केएल राहुल श्रेयश अय्यर हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ईशान किशन रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकुर कुलदीप यादव अक्षर पटेल प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं जबकि संजू सैमसन को बतौर बेकअप विकेट कीपर के रूप में रखा गया है। लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिल पाई हैं।

खास बात है सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल जसप्रीत बुमराह और श्रेयश अय्यर एंजरी के कारण अभी तक टीम से बाहर थे बुमराह ने 11 महिने बाद बापिसी की है जबकि राहुल ने अंतिम वनडे 22 मार्च को खेला था उसके बाद आईपीएल में खेले लेकिन मई में फील्डिंग के दौरान वे चोटग्रस्त हो गए थे इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई अब इंटरनेशनल गेम के लिए तैयार है। इसी तरह अय्यर भी खेल के दौरान ऐंजर्ड हुए थे वह भी बापसी कर रहे हैं।

टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मौका मिला है वही चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का चयन हुआ है ऑल राउंडर के रूप में बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को शामिल किया हैं।

Tags : Asia Cup 2023Cricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!