close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अब चायवाला बना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

MP के ग्वालियर से आनंद कुशवाह ने भरा नामांकन
ग्वालियर — बुधवार को राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई इसमें ग्वालियर से एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा है…. ये पर्चा भरा है ग्वालियर के एक चायवाले ने। … ग्वालियर के तारागंज लश्कर निवासी आनंद सिंह कुशवाह एक चाय की दुकान चलाते हैं और पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं, वे मानते है कि जब एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो राष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकता …

श्री कुशवाहा ने बताया, ‘मैं यूपी के विधायकों और सांसदों के संपर्क में हूं पहले मुझे पर्याप्त वोट नहीं मिल पाए लेकिन इस बार मुझे विश्वास है कि मुझे समर्थन मिलेगा … 1994 से चुनाव लड़ रहे आनंद सिंह कुशवाह इससे पहले राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति, सांसद विधायक, महापौर और पार्षद के 20 चुनाव लड़ चुके हैं। गौरतलब है राष्ट्रपति पद के लिए अब तक कुल सात उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर चुके हैं लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्वालियर के तारागंज लश्कर निवासी आनंद सिंह कुशवाह रामायणी ने नई दिल्ली संसद भवन में जाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राष्ट्रपति पद के लिए आवेदन दाखिल किया है।

घोषणा पत्र के मुताबिक आनंद सिंह कुशवाह के पास पांच हजार रुपये नकद, पत्नी के पास मंगलसूत्र, एक साइकिल और खुद का मकान है। इसके अलावा उन पर 12 हजार रुपये का बैंक कर्ज और 60 हजार रुपये का दीगर कर्ज है। बहरहाल ग्वालियर के चाय वाले आनंद सिंह कुशवाह का राष्ट्रपति के लिए नामांकन एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है|..

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!