- टीडीपी ने एनडीए सरकार से अपना समर्थन बापस लिया,
- सोमवार को लायेगी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नई दिल्ली / तेलगू देशम पार्टी ने केन्द्र की एन. डी. ए. सरकार से अपने रिश्ते पूरी तरह खत्म कर दिये है, आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नही दिये जाने से नाराज टीडीपी ने आज मोदी सरकार से अपना समर्थन बापस ले लिया है, इतना ही नही टीडीपी सोमवार को केन्द्रीय सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश करेगी।
टीडीपी मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्रीय सरकार से लम्बे समय से नाराज चल रही है उसका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में सरकार के गठन के दौरान टीडीपी प्रमुख चन्द्रबाबू नायडू को भरोसा दिलाया था कि वे आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेंगे जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी परतु एनडीए की सरकार बने करीब चार साल पूरे हो गये परन्तु टीडीपी की यह माँग सरकार और मोदी पूरी नही कर सके,यही टीडीपी की नाराजगी की बजह है इस वायदाखिलाफ़ी को मुद्दा बनाकर पहले टीडीपी के दो केन्द्रीय मंत्रियों अशोक गणपति राजू और वाय. एस. चौधरी ने मत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था,आज पार्टी ने मोदी सरकार से अपने रिश्ते खत्म कर दिये और सोमवार को केन्द्रीय सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान भी कर दिया, खास बात है कांग्रेस सीपीएम सहित कुछ अन्य विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने की घोषणा की है।