- टीडीपी आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने से नाराज
- सरकार से रिश्ते खत्म करने का किया ऐलान
नई दिल्ली / आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नही मिलने से नाराज टीडीपी ने मोदी सरकार से अपने रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है और गुरूवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल उसके दौनो मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे।
टीडीपी प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने कहा है कि केन्द्रीय सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश को लेकर किया अपना वायदा पूरा नही किया जबकि आंन्ध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की हमारी माँग थी, केन्द्रीय सरकार ने वायदाखिलाफ़ी करके आंध्रप्रदेश के साथ अन्याय किया है।
इधर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा हैं कि विशेष राज्य का दर्जा उन पूर्वोत्तर राज्यों को दिया जाने का नियम है जहां संसाधनों की कमी है।