प्रयागराज / उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रताप क्षेत्र के बद्रीधाम हाईवे पर आज सुबह एक टेम्पो ट्रेवलर टैक्सी अनियंत्रित होकर पुल से अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए है जिसमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद एसडीआरएफ और अन्य टीमो ने नदी में सर्चिंग ऑपरेशन चला कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को सुबह यह हादसा रुद्र प्रयाग के रैतोली के पास हाईवे पर हुआ एक टेम्पो ट्रेवलर वाहन पर्यटकों को लेकर इस हाईवे पर तेज गति से जा रहा था तभी एकाएक अनियंत्रित होकर वह पुल से 200 फुट नीचे खाई में गिरकर लुढ़कता हुआ अलकनंदा नदी में जा गिरा, वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई इस बीच आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और खबर होने पर प्रशासन के साथ जल पुलिस एसडीआरएफ और फायर टीम घटना स्थल पर आ गई इस बीच पास में चल रहे एक रेल्वे प्रोजेंट के मजदूर भी आ गए सभी ने नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया और लोगो को बाहर निकाला।
लेकिन इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए है जिसमें से 7 की हालत ज्यादा गंभीर है सभी घायलों को प्रशासन ने एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के भेज दिया है।
प्रयागराज की एसपी डॉ विशाखा भदाणे ने बताया कि इस टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी में 23 पर्यटक सवार थे जो हाईवे के पुल से नीचे घाटी में गिरी और पलटती हुई अलकनंदा नदी में चली गई लेकिन वाहन नदी के किनारे पर होने से वह नदी में बहा नही बल्कि किनारे पर ही था घटना के बाद स्थानीय लोगो के साथ फायर सर्विस ,आपदा प्रबंधन, जल पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने सयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायल और मृतकों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे इस वाहन पर जो नंबर है वह हरियाणा का है सभी पर्यटक एनसीआर और दिल्ली के रहने वाले थे जो शुक्रवार की शाम दिल्ली से चले थे लेकिन इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है फिलहाल प्रशासन का पूरा ध्यान सर्चिंग और घायलों को जल्द उचित इलाज पर हैं। इधर आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेवलर के चालक को नींद का झोंका आने से यह दुर्घटना हुई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही कहा है कि घायलों को उचित इलाज के सरकार पूरे प्रबंध करेगी,साथ सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।