-
बस ऑपरेटर और सरकार के बीच लगा लॉक खुला 121 करोड़ का टेक्स माफ
-
बसों के सड़क पर दौड़ने का रास्ता साफ…
भोपाल– कोरोना संकट और लॉक डाउन के दौरान 25 मार्च से बंद यात्री बसें सड़कों पर फिर से दौड़ाने लगेंगी प्रदेश सरकार ने उनका पिछले 5 माह का 121 करोड़ का टेक्स माफ कर दिया हैं। साथ ही किराये के पुनः निर्धारण के आदेश भी जारी किये हैं। इस तरह मध्यप्रदेश संरकार और बस आउपरेटरो के बीच गतिरोध अब पूरी तरह समाप्त हो गया है।
प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2020 उनका पिछला टेक्स जो 121 करोड़ का था उसे नही बसूलने का निर्णय लिया हैं जिससे अब बंद पड़ी 38 हजार बसों के पूरी क्षमता से चलने का रास्ता साफ हो गया हैं। बस संचालन सामान्य हो सकें इसको लेकर सरकार एक और अहम फैसला लिया है जिसके तहत अब सितंबर 2020 के देय मासिक वाहन कर में 50 फीसदी की छूट के साथ इस टेक्स के भरने की तारीख 30 सितंबर नियत की हैं।
साथ ही किराया निर्धारण समिति को बसों के किराए को पुनः निर्धारित करने के निर्देश भी सरकार ने जारी कर दिये है इससे जहां आवागमन में सुविधा होगी बल्कि बसों से जुड़े रोजगार भी फिर से प्रारंभ ही जायेंगे।
लंबे समय से बस ऑपरेटर लॉक डाउन के समय का टेक्स माफ करने की गुजारिश कर रहे थे लेकिन सरकार उनकी इस मांग को टालती रही जिससे बस संचालन पूरी तरह ठप्प पड़ा था और आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सरकार और बस ऑपरेटर्स के बीच गतिरोध खत्म होने से अब बस संचालन एक बार फिर जल्द पटरी पर आ जायेगा।