close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कोरोना काल मे नई शिक्षा नीति के लिये टास्क फोर्स होगा तैयार

Mohan yadav
Mohan yadav
  • कोरोना काल मे नई शिक्षा नीति के लिये टास्क फोर्स होगा तैयार…

  • कहा उच्चशिक्षा मंत्री यादव ने 

ग्वालियर -कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के स्कूल कॉलेज बंद है। इसके चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इसके लिए टास्क फोर्स तैयार की जाएगा। इस टॉस्क फोर्स में शिक्षा विद, और अन्य विद्वानों, प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। जिससे नई शिक्षा नीति को लेकर बेहतर तरीके से लागू करने को लेकर अनुशंसा करेगी।

उन्होंने बताया सभी पाठ्यक्रमो की परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी और परीक्षा परिणाम 30 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे। 1 अक्टूबर 2020 से नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में परीक्षा और नतीजों को लेकर सरकार ने नई व्यवस्था की लागू ग्रेजुएशन स्तर पर पहले और दूसरे साल, पीजी के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी का नतीजा आंतरिक मूल्यांकन का 50 फीसदी और पिछले सेमेस्टर के हासिल 50 फीसदी अंकों को जोड़कर घोषित होगा। पीजी और यूजी के फाइनल एग्जाम ओपन बुक परीक्षा के अंकों से घोषित होगा।

ओपन बुक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन असाइनमेंट को लेकर विश्वविद्यालयों ने समय सारणी घोषित की जाएगी। ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड होंगे। इसके साथ ही वर्तमान सत्र नए डीम्ड कॉलेज बनाने का प्लान है….

उच्च शिक्षा मंत्री यादव कर मुताबिक हमारी योजना 200 कालेजों को सर्वसुविधा युक्त बनाने की हैं, विश्वविद्यालय सेल्फ फायनेंस माध्यम से नए कोर्स चला सकेंगे। इसके साथ ही विश्व बैंक की सहायता से नए कालेज खोलें और पुराने कॉलेज बेहतर बनाने का काम शिवराज सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Response

error: Content is protected !!