close
भोपालमध्य प्रदेश

हरिकथा और मीलाद के साथ तानसेन समारोह शुरु

Tansen music festival
संगीत सम्राट तानसेन की याद में हर वर्ष ग्वालियर में आयोजित होने वाले  अखिल भारतीय तानसेन संगीत समारोह का आज से आगाज हो गया.. सुरों के सरताज तानसेन की महफिल सज चुकी है…..
हर कोई बस तानसेन की समाधि पर आकर तानसेन समारोह के सुरों के रंग में रंगने के लिए बेताब है .. चाहे फिर हिंदू हो या मुस्लिम सब कोई अपने -अपने तरीके से उन्हे श्रद्धांजलि और स्वरांजलि देने की कोशिश में लग गए है ..
tansen festival
समारोह की शुरुआत सबसे पहले ढो़ली बुआ महाराज के गायन से हुई उसके बाद मुस्लिम समाज की ओर से उनके लिए मीलाद शरीफ का गायन किया गया … हरिकथा और मीलाद शरीफ के बाद तानसेन के आध्यात्मिक गुरु मोहम्मद गॉस और फिर तानसेन की समाधी पर चादरपोशी की गई। .. चादर पूरे रस्मोरिवाज के साथ गाजे बाजे के साथ पेश की गई….
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!