-
विपक्ष गुमराह कर रहा है,किसानों से वार्ता जारी जल्द हल निकलेगा- कहा कृषिमंत्री तोमर ने
ग्वालियर – ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीनों कृषि सुधार बिल किसानों की हर समस्या का समाधान है जहां तक इसको लेकर आंदोलन का सबाल है किसान यूनियन के साथ सरकार की लगातार वार्ता हो रही है जल्द इसका हल निकलेगा।
कृषिमंत्री श्री तोमर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा, विपक्षी दल देश भर में किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वह सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा देशभर के किसान इस बिल का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं केवल पंजाब में ही इसका विरोध नजर आ रहा है। लेकिन मैं किसानों को भरोसा देना चाहता हूं कि यह नये कृषि कानून उनके जीवन मे क्रांतिकारी परिवर्तन लायेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने किसानों के साथ छह बार की वार्ता होने के बावजूद कोई निष्कर्ष नही निकलने के सबाल पर कहा उसके पीछे बहुत सारे कारण हैं किसान संगठन केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर विचार कर रहे है। उनका जबाब आने के साथ ही निश्चिय रूप से जल्द हल निकलेगा।