नई दिल्ली/ राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद आज मोदी सरकार के विरोध में आम आदमी पार्टी दिल्ली की सड़कों पर उतरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाजपा मुख्यालय की ओर पैदल मार्च निकाला लेकिन कुछ आगे जाने के बाद पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए बेरीगेटिंग से आगे नहीं जाने दिया और अरविंद केजरीवाल सहित सभी नेता और कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।
सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह 12 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे बताया जाता है उनके कार्यालय से बीजेपी का मुख्यालय 500 मीटर की दूरी पर है जब केजरीवाल के साथ आप के नेता कार्यकर्ता जुलूस के रूप में करीब 100 मीटर दूर पहुंचे तो पुलिस ने बेरीगेटिंग लगाकर उन्हें वही रोक दिया और कहा आगे धारा 144 लगी है आप आगे नहीं जा सकते तो अरविंद केजरीवाल सांसद संजय सिंह सौरभ भारद्वाज आतिशी सहित अन्य नेता वही जमीन पर धरना देकर बैठ गए करीब एक घंटे तक वहां बैठने के बाद धरना खत्म कर दिया गया। कुछ कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया था शांति होने पर उन्हें भी छोड़ दिया गया।
इससे पूर्व आप पार्टी कार्यालय पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को एक खतरे के रूप में देखती है वह भाजपा के लिए खतरा बने उससे पहले वह उसे कुचलने की तैयारी कर रही है और ऑपरेशन झाड़ू चला रही है उन्होंने आरोप लगाया कि आगे हमारी पार्टी के खाते सीज करने के साथ कार्यालय को भी खाली करा सकती है लेकिन आम आदमी पार्टी 140 करोड़ के सपनों की पार्टी है यह पार्टी एक विचार है इसके नेताओं को तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन इसके विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे। एक केजरीवाल को गिरफ्तार करोगे सैकड़ों केजरीवाल खड़े हो जायेंगे।