ग्वालियर- रात में पति कहां गये किसके साथ पार्टी की ये पत्नी को नहीं पता था सुबह जब पति का फोन बजने लगा पत्नी फोन उठाने के लिए आवाज लगाती रही लेकिन जब फोन नहीं उठा तो पत्नी ने खुद पति को जगाने की कोशिश की तो उसके हाथ-पांव फूल गये क्योकि नगर निगम में बतौर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दिग्विजय सिहं जादौन का शरीर ठड़ा पड़ चुका था।
पत्नी के मुताबिक जादौन पूरी तरह स्वस्थ्य थे उन्हें कोई बीमारी नहीं थी उन्हें किसी ने कुछ खिला दिया हैं अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। दिग्विजय सिंह जादौन 23 मार्च को देर रात बाहर से खाना खाकर आए थे और बाद में वे सो गए थे। शुक्रवार की सुबह रोज की तरह पत्नी उठीं और व्यस्त हो गईं, कुछ देर बाद कमरे में फोन की घंटी बजी,लेकिन फोन नहीं उठा।
दिग्विजय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो पत्नी उन्हें जगाने उनके पास पहुंचीं, लेकिन जगाने पर अपने पति के शरीर में कोई हरकत न देख पत्नी घबरा गई और परिजन को सूचना दे दिग्विजय को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दिग्विजय सिंह निगम के पूर्व सभापति बृजेंद्र सिंह जादौन के भतीजे हैं, बृजेंद्र सिंह और दिग्विजय की पत्नी ने बताया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, लिहाजा आशंका है कि दिग्विजय को कुछ ऐसा खिलाया गया हैं।