-
भोपाल में डिप्टी कलेक्टर की संदिग्ध मौत
-
घर मे तीन दिन पुराना शव मिला
भोपाल– मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक डिप्टी कलेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उनका तीन दिन पुराना शव पुलिस को मिला हैं जबकि उनकी पत्नी और बेटे को इस घटना का पता ही नही चला बताया जाता है कि यह भोपाल में मंत्रालय में पदस्थ थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं।
भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में रहने वाले लखन सिंह टेकाम का शव उनके घर मे मिला है बताया जाता है पत्नी से उनकी अनबन थी और विवाद के चलते दोनों अलग अलग रहते थे डिप्टी कलेक्टर लखन सिंह पहले माले पर रहते थे और उनकी पत्नी और बेटा नीचे घर के ग्राउंड फ्लोर वाले हिस्से में रहते थे।
उनकी पत्नी रोज उन्हें खाना देती थी और दरवाजे के बाहर थाली रख जाती थी जब आज खाना थाली में रखा मिला शक होने पर पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया और जब किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए तो डिप्टी कलेक्टर लखन टेकाम का शव कमरे में मिला खबर होने पर बाग सेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची उंसने तफ्तीश कर शव पीएम के लिये भेजा।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि डिप्टी कलेक्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं लेकिन तीन दिन तक मौत का मालूम नही होना और शव के घर मे पड़े रहने से मामला कुछ पैचीदा जरूर हो गया हैं क्योंकि उनकी पत्नी जब रोजाना उन्हें खाना देती थी तो उन्होंने पहले उनका हाल जानने की कोशिश क्यों नही की यह सबाल उठना लाजमी है।
इधर पुलिस का कहना हैं घटना स्थल का मुआयना कर लिया गया हैं अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा होगा कि डिप्टी कलेक्टर की मौत कैसे हुई।