- सुषमा ने यूएन में आतंकवाद पर पाक को लताड़ लगाई
- कहा वह हमें इंसानियत का पाठ ना पढ़ाएं
- उसकी पहचान दहशतगर्द मुल्क की है
न्यूयॉर्क / भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुएं और उसके सियासतदारों को जमकर लताड़ लगाई ,उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमें इंसानियत का पाठ पढा़ना बंद करे,हमारी पहचान आईटी सुपर पावर की है तो पाकिस्तान की दहशतगर्द मुल्क और आतंकवादी देश की,हम गरीबी से लड़ रहे है तो पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है।
यूनाइटेड नेशन के सभापति को संबोधित करते हुएं सुषमा स्वराज ने साफ़ शब्दों में जोरदार तरीके से भारत का पक्ष रखा,और पाकिस्तान को आइना दिखा दिया,उन्होने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में भारत पर कई आरोप लगाये और मानवाधिकार की बात कही,उन्होने मोहम्मद अली जिन्ना को शान्ति का मसीहा बताया था यह तो इतिहास जानता होगा पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर उसका सिला क्या मिला समूचा विश्व जानता है।
स्वराज ने पाकिस्तान के सियासतदारों से सबाल करते हुएं कहा कि दोनों देश एक साथ आजाद हुएं थे परन्तु हमारे देश की पहचान आज आईआईएम, आईटीएम्, एम्स और अंतरिक्ष में सस्थान स्थापित करने के रूप मे है और पाकिस्तान की पहचान दहशतगर्द मुल्क और आतंकवादी देश की है,भारत की हर सरकार ने 70 सालो में पाकिस्तान के आतंकवाद का मुकाबला करने के साथ विकास और हर क्षेत्र में प्रगति की वही पाकिस्तान ने जैश ए मोहम्मद,हक्कानी नेटवर्क, हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन और आतंकवादी ठिकाने बनाये, और आतंकवाद को विकसित किया, सुषमा स्वराज ने पाक पर हमला बोलते हुएं कहा कि भारत ने वैग्यानिक बनाये और पाकिस्तान ने जैहादी बनाये, आज पाकिस्तान जहां खड़ा है इसके लिये उसके सियासतदार ही जिम्मेदार है उसमें हमारा देश कैसे दोषी हो गया और यदि यही हाल रहा तो पाकिस्तान का भविष्य क्या होगा यह बताने की जरूरत नही है।
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएन में दिये सुषमा स्वराज के उदबोधन की जमकर सराहना करते हुएं उसे अदभुत बताया है उन्होने कहा सुषमा स्वराज ने विश्व मंच पर भारत को गोर्वान्वित किया है।