ब्लू व्हेल गेम के दुखद परिणामों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त कर सरकार से मांगा जवाब
नई दिल्ली | ब्लू व्हेल गेम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है और तीन हफ़्ते में स्थिति साफ़ करने के आदेश दिये है सुप्रीम कोर्ट ने इस गेम के दौरान हो रही मौतो को लेकर दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के तहत यह आदेश दिया है |
ब्लू व्हेल गेम अब भारत में मुसीबत बनता जा रहा है हाल में बड़ी घटना छत्तीसगढ़ के दन्तेवाडा़ में सामने आई है यहां के एक स्कूल के 36 बच्चों ने इस गेम के टास्क में ब्लेड से अपने हाथ की कलाई काट ली वो तो अच्छा हुआ कि स्कूल के शिक्षको ने उनके हाथ पर कट के निशान देख लिये और उनकी नजर में मामला आ गया अब उन सब मासूम छात्रों की काउंसिलिंग चल रही है परंतु इसकी जानकारी और इस गेम के परिणाम जब अभिभावको को पता चले तो शहर में हड़कम्प मच गया, इसके अलावा मुम्बई में एक बालक बिल्डिंग से कूंद गया वही पश्चिम बंगाल में एक स्कूली छात्र ने ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करने के दबाव में आत्महत्या करली, हमीरपुर में एक 13 साल के लड़के ने मौत को गले लगा लिया मध्यप्रदेश के दमोह में एक छात्र चलती ट्रेन से कूंद गया, और मध्यप्रदेश के ही हौशंगाबाद की 25 लड़कियां टास्क पूरा करने के लिये भाग गई और 600 किलोमीटर दूर चली गई, वही दो दिन पहले आगरा की दो छात्राएं घर छोड़ने का टास्क पूरा करने के लिये पंजाब मेल से भाग ली और बाद में उनको कुछ गलत लगा और मोबाइल पर घरवालो से सम्पर्क किया उनकी समझाइश पर दोनो म. प्र. के होशंगाबाद में रेल से उतर गई बाद में जीआरपी ने उन्हें रेस्ट हाउस में शरण दी और उनके परिवार के लोगों के आने पर उन्हें सौप दिया गया |
रूस से भारत में प्रवेश करने वाला इन्टरनेट का यह ब्लू ब्हेल गेम आज बच्चों की जिंदगी पर कहर बन कर टूंट रहा है एक दो नही इस गेम की जद में आकर कई मासूम बच्चें मौत को गले लगा रहे है, 50 टास्क वाले इस गेम में खेलने वाले को कई तरह के टास्क दिये जाते है हाथ पर ब्लेड से व्हेल बनवाईजाती है रात को हारर मूवी देखने का दबाव बनाया जाता है हैरान परेशान करने वाले टास्क में घर से भागने, ऊपर से कूंदने को प्रेरित किया जाता है और नही करने पर परिवार को मार डालने की धमकियां दी जाती है और आखिर में सोसाइट के लिये उकसाया जाता है, ब्लू व्हेल खेल के धातक टास्क मासूम बच्चों के मस्तिष्क पर जल्दी असर डालते है और टास्क पूरा करने या गेम छोड़ने के दौरान मिलने वाली धमकियो से आसानी से इस खतरनाक गेम के चंगुल में फ़ँस जाते है और मौत को गले लगा लेते है |