- सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय और राज्य सरकार एवं अन्य को नोटिस जारी किया
- प्रदुम्न की हत्या मामला और बच्चों की सुरक्षा पर मांगा जबाब
गुरुग्राम – मासूम प्रदुम्न की हत्या और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सग्यान लिया है और केन्द्रीय और एवं हरियाणा सरकार सहित सीबीएससी बोर्ड हरियाणा के डीजीपी, सीबीआई और स्कूलो को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है सुप्रीम कोर्ट ने जबाब के लिये तीन सप्ताह का समय दिया है,जिसमें मासूम प्रदुम्न की हत्या में कार्यवाही और बच्चों की स्कूलो में सुरक्षा पर जबाब मांगा है।
जैसा कि रैयान स्कूल में गत दिनो 7 वर्षीय मासूम छात्र प्रदुम्न की गला रैतकर दुर्दान्त तरीके से हत्या हूई थी, इसको लेकर उसके पिता वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुएं इस घट्ना को गम्भीर माना और केन्द्रीय सरकार हरियाणा सरकार, सीबीएससी बोर्ड्, हरियाणा के डीजीपी और रैयान स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर इसपर तीन सप्ताह में जबाब मांगा है।
वही याचिका कर्ता के वकील ने बताया कि याचिका में हमने प्रदुम्न की हत्या की सीबीआई जाँच की मांग के साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी सुप्रीम कोर्ट का ध्यान दिलाया है जिसमे एक आयोग के गठन के साथ टिव्यूनल की स्थापना की मांग भी शामिल है जिसके अभाव में ऐसी घटनाओ में तुरंत एक्शन नही हो पाता है,अभिभाषक के मुताबिक वरुण ठाकुर सहित सभी अभिभावको की तरफ़ से याचिका में बच्चो की स्कूलो में सुरक्षा मामले पर चिंता व्यक्त की गई थी, खास बात है सुप्रीम कोर्ट ने सग्यान लेते हुएं सभी स्कूलो को इस मामले मे नोटिस के जरिये दिशानिर्देश जारी किये है और जबाब मांगा है,वही हमने बच्चों की सुरक्षा और बच्चों के साथ होने वाली घटनाओ के हल के लिये आयोग और टिव्यूनल के गठन की मांग भी याचिका में की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने गम्भीरता से लिया है।